शिक्षक संघ अम्बेडकर का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

Support us By Sharing

लाखेरी 26 अक्टूबर। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला – बूंदी का जिला शैक्षिक अधिवेशन लाखेरी में राजकीय मॉडल स्कूल में सम्पन्न हुआ। संयोजक पृथ्वी लाल मीणा और सह संयोजक हेमराज निराला ने बताया कि प्रथम सत्र में सर्वप्रथम तथागत गौतम बुद्ध और भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना वाचन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के.पाटन संजय मीणा, अध्यक्षता मुकेश मीणा प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल लाखेरी, विशिष्ट अतिथि रेखा कलोसिया प्रदेश सचिव एससी महिला मोर्चा, रामशंकर बड़ौदिया अध्यक्ष अंबेडकर कल्याण परिषद, बद्रीलाल बैरवा बैरवा विकास समिति थे।
उप प्रधानाचार्य राकेश बैरवा, बत्ती लाल बैरवा, दुर्गा शंकर मेघवाल, दयाशंकर मीणा, महेश महावर, मंजू वर्मा, दुर्गा शंकर मीणा, राजेंद्र मीणा, जगदीश मीणा, राकेश मेघवाल, बनवारी लाल बैरवा, संतोष कुमार, गुलाब चंद मेवलिया, रविंद्र मीणा, बाबू लाल धवल, भंवर लाल बैरवा ने अतिथियों का माला पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि सी बी ई ओ संजय मीणा ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बताए गए शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो के मार्ग पर चले। अपने निजी खर्चों में कटौती करनी पड़े तो करें लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। शिक्षक सभी वर्गाे के लिए सरकार द्धारा संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक अवश्य ही पहुंचाने का काम करें सभी शिक्षक राजकीय विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ठीक से क्रियान्विति करें। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक, सहशैक्षिक बालकेंद्रित शिक्षण अधिगम कराने में अपना पूरा योगदान दें।
अध्यक्षता कर रहे मॉडल स्कूल लाखेरी के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा की समय के साथ अभिभावक अपने बच्चों को हिन्दी माध्यम से साथ – साथ इंगलिश मिडियम में भी शिक्षा दिलाऐं। शिक्षाविद डॉ. एम. एल. बड़ोदिया ने कहा कि प्रतिभाशाली गरीब और वंचित वर्ग के बच्चो को गोद लेकर उनका उनको आगे पढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करें। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पांचू लाल मेघवाल ने वंचित वर्ग की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं में तुलनात्मक हालातों की समीक्षा कर उनके विकास की बात की।
द्वितीय सत्र में मुख्य व्यक्ता के रूप में आजीवन बामसेफ प्रचारक मानाराम गोदा ने समाज को एकजुट रहकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। सभी मूलनिवासी समाज को जाति तोड़ो नाता जोड़ो और जनसंख्या के अनुसार सरकारी नौकरी और राजनिति सहित सभी क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व की मांग की।
तृतीय समापन सत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जिन्दल, बनवारी लाल सेन और प्रदेश संयुक्त मंत्री सुखदेव बैरवा ने कहा कि जिले में संचालित राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) नाम से तीन संगठन चल रहे हैं उन सभी के सदस्यों की एक सामूहिक बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगीं जिसमें संगठन को एक करने का निर्णय लिया जाएगा। संघ के विधान के अनुसार सदस्यता के आधार पर चुनाव कर जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।
संयोजक पृथ्वी लाल मीणा और सहसंयोजक हेमराज निराला ने सीबीईओ संजय मीणा को संगठन का मांग पत्र सौंपा जिसमें ओ पी एस को यथावत रखने, रोस्टर रजिस्टर संधारण कर सभी संवर्गाे को पदोन्नति करने, वंचित वर्गाे के विद्यार्थियों की मंहगाई मूल्य सूचकांक के आधार पर छात्रवृति बढ़ाने, तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांनतरण करने सरीखी इक्कीस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
कार्यक्रम के दौरान रामसहाय कांटेवाले ने वंचित वर्ग को लघु उद्योग में प्रवेश कर बड़े उद्योगों में कदम रखने की सलाह दी। केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा वंचित वर्गाे के लिए उद्योग धंधे अपनाने के लिए ऋण पर अनुदान की व्यवस्था कराई जाती हैं। किसका लाभ लेकर लघु उद्योग स्थापित किए जा सकते है।
अधिवेशन आयोजन वित्त समिति के वित्त सचिव चंद्र मोहन पलिया और सह सचिव अमर सिंह बैरवा ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। आर एस सी कैफे ग्रुप व अशोक कुमार और उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्ष महामंत्री सहित पदाधिकारी जिनमें नैनवा, हिंडोली, तालेड़ा, लाखेरी, इंद्रगढ़, लाखेरी, कापरेन बूंदी सहित जिले के पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन आर. के. यादव और चन्द्र मोहन पलिया ने किया।


Support us By Sharing