संस्कार शिविर के दूसरे दिन प्रातः स्मरण व वंदना के पश्चात भैया व बहिनों द्वारा गांव में घोष के साथ कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला

Support us By Sharing

बागीदौरा|विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा द्वारा बालावाड़ा में आयोजित संस्कार शिविर के दूसरे दिन प्रातः स्मरण व वंदना के पश्चात भैया व बहिनों द्वारा गांव में घोष के साथ कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला गया। जिसमें ग्राम वासियों ने भैया व बहिनों के उत्साह वर्धन हेतु लगभग 20 स्थानो पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। तत्पश्चात भैया व बहिनों की दल बनाकर प्रश्न मंच प्रतियोगिता है। जिसमें दल क्रमांक 3 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद भैया व बहिनों ने दल के अनुसार गांव के प्रत्येक मोहल्ले व गुलाबपुरा में घर-घर जाकर संपर्क प्रतिवेदन तैयार किया। इस ग्राम संपर्क के प्रभारी निरंजन दवे रहे। शाम के समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश लाल कटारा (सरपंच ग्राम पंचायत बालावाड़ा) नाथू लाल कटारा (सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य) के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के जिला सचिव ललित दवे उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में नवनीत शुक्ल( मंत्री विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा) का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात मां शारदे की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि महानुभावो का परिचय अंबादास वैष्णव ने करवाया तथा कार्यक्रम का प्रतिवेदन पूनम सोलंकी (प्रधानाध्यापिका विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा द्वारा) ने रखा। रात्रि कालीन कार्यक्रम में विद्यालय के भैया व बहिनों द्वारा उम्दा शारीरिक प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें कमल का फूल व पिरामिड निर्माण भी शामिल है। तत्पश्चात स्वागत नृत्य व साहसिक कार्यक्रम आग का गोला भी प्रस्तुत किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में समूह नृत्य, समूह गीत, घूमर नृत्य,अभिनय गीत ,शिव तांडव नृत्य, योग नृत्य भी विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा प्रस्तुत किए गए।इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कविता भैया देवम लोहार ने प्रस्तुत की। इन सभी कार्यक्रमों को देखकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शन दातों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो गए। कार्यक्रम में उपस्थित गांव के प्रबुद्ध जनों ने सभी कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की उपस्थित सभी लोगों ने भैया व बहिनों का उत्साह वर्धन भी किया ।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष गणेश लाल कटारा ने इस कार्यक्रम हेतु पारितोषिक की घोषणा करते हुए कहां कि इस संस्कार शिविर हेतु हमारे ग्राम पंचायत को चुनने के लिए संस्थान का आभार भी जताया। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथू लाल कटारा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा बालको में अनुशासन व संस्कारों की झलक देखी जा सकती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ललित दवे ने बताया कि विद्या भारती अपने विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा बालको में राष्ट्रभक्ति का भाव संचार करने का काम कर रही है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नवनीत शुक्ला ने बताया कि हमारा संस्थान शिक्षा के साथ-साथ भैया व बहिनों में संस्कारों का बीजारोपण करने का कार्य भी कर रहा है।अतः हम हमारे बालकों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त करें ऐसा प्रयत्न भी करें ताकि वह एक अच्छा नागरिक बन सके। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हिरजी भाई पटेल ने आभार आभार ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्पेश ठाकुर महेंद्र सिंह राव महेंद्र सिंह राव गोविंद सिंह भरत पटेल, मुकेश डिंडोर, कालिया बुनकर प्रेम सिंह, कमलेश तंबोलिया, नाहर सिंह, गौतम लाल कटारा, अंबादास वैष्णव, वासुदेव डिंडोर, खुमान सिंह, पृथ्वी सिंह, भरत महाराज की भी गरिमा में उपस्थिति रही। इस संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों व विद्यालय के पूर्व छात्रों गोविंद पटेल, रोहित पटेल, निलेश पटेल वासुदेव डिंडोर व अभिभावक नाथ जी भाई पटेल संजय पटेल का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन व संयोजन भरत रख ने किया। उक्त जानकारी विद्यालय शिविर प्रभारी परेश बुनकर ने दी।


Support us By Sharing