झूलेलाल मन्दिर में सौदर्यकरण कार्य का लोकारपण किया

Support us By Sharing

भीलवाड़ा |शहर के नाथद्वारा सराय की झूलेलाल कॉलोनी स्थित भगत हेमराजमल सनातन मन्दिर में सौंदर्यकरण के कार्यों का रविवार को बड़ी संख्या में सिंधी समाज जनों ने लोकारपण किया.
सिंधी समाज के मिडीया प्रमुख मूलचंद बहरवानी ने बताया कि इस दौरान समाजजनों ने नवीन कार्यों का अवलोकन करते हुए मन्दिर समिति द्वारा गुलशन विधानी व हरीश सखरानी के नेतृत्व में अल्प समय में ही समस्त निर्माण कार्य कर दिखाने के संकल्प को परिणित करने के लिए समिति की कार्यकारिणी की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
समिति के महामंत्री हरीश सखरानी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान संस्थाध्यक्ष गुलशनकुमार विधानी को उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष में सभी समाजजनों ने महंत टेऊंराम भगत के सानिध्य में फूलमालाओं, नोटों की माला, शाल व सिरोपाव और दुप्पटों से लादकर व विभिन्न उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया.
कार्यक्रमों में वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल गुरनानी, गोर्धन जेठानी, महेश खोतानी, महेंद्र वंजानी, हरीश लखवानी, मनीष सबदानी, विनोद झुरानी, सुरेश पेश्वानी, विमल टिक्कीवाल, चीजन फतनानी, हनुमान लखवानी, अशोक केवलानी, धर्मु गुरनानी, राजेश खिलवानी, मोहन लुधानी, धीरज पेश्वानी, सतीश माखीजा, हीरालाल जेठानी, महेन्द्र वन्जानी, लखन मूलचंदानी सहित कई समाजसेवी मौजूद थे.
बाद में समाजसेवी विधानी ने सभी समाजजनों के साथ स्थानीय शास्त्री नगर स्थित माँ इच्छा पूर्ण माता मन्दिर में माता पार्वती जी के सानिध्य में अपना जन्मोत्सव भी मनाया.
सभी समाजजनों ने विधानी की समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को सराह कर उनके धीरधायु होने की मंगल कामनाएं प्रकट की|


Support us By Sharing