मिनी सचिवालय पर भाजपा का जन आक्रोश धरना प्रर्दशन; नवीन अनाज मंडी में दुकानों के आवंटन को लेकर गरजे पूर्व विधायक

Support us By Sharing

मिनी सचिवालय पर भाजपा का जन आक्रोश धरना प्रर्दशन; नवीन अनाज मंडी में दुकानों के आवंटन को लेकर गरजे पूर्व विधायक

गंगापुर सिटी कि बिगड़ती कानून व्यवस्था, राजनैतिक संरक्षण में सरकारी स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार,पेयजल एवं शहर कि बदहाल स्थिति को को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन।
गंगापुर सिटी कि बिगड़ती कानून व्यवस्था, राजनैतिक संरक्षण में सरकारी स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार,पेयजल एवं शहर कि बदहाल स्थिति को लेकर भारी संख्या में पहुंचे लोग| पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय पर जमकर नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम उपजिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
विशेषाधिकारी के ना मिलने पर गरजे पूर्व विधायक ,उपजिला कलेक्टर से कहा ज्ञापन में आपकी खुद की शिकायत है तो आपको कैसे दे |

जनाक्रोश धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि गंगापुर सिटी के अंदर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है, लगातार चोरिया हो रही है। शहर कि खस्ताहाल सड़के एवं सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आमजन का जीना दुर्लभ हो गया है। राहत कैंपों के नाम पर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है, सरकारी दफ्तर खाली पड़े है। राज्य सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री कि बात करके केवल राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम किया जा रहा है। क्योंकि जिस प्रकार बिजली पर सरचार्ज बढ़ाया जा रहा है उसे एक हाथ से देकर दूसरे हाथ से लेने का काम किया जा रहा है। पेपर लीक घटनाओं ने प्रदेश को शर्मशार किया है। सरकार द्वारा इन पर कार्यवाही नहीं करना निंदनीय है। । कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के जाने कारण अपराध एवं समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा मिला हैं।
गंगापुर सिटी की बदहाल सड़कों की हालत स्थानीय विधायक व राजस्थान सरकार की तुच्छ मानसिकता को दर्शाती है। गंगापुर में जिस प्रकार भूमाफिया पनप रहे हैं वो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। हर जगह एक ही चर्चा है भूमाफियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है।
केंद्र की घर-घर नल योजना राजस्थान सरकार की बदौलत सफल नहीं हो पा रही है। यद्यपि गंगापुर को चंबल का पानी नहीं मिलने के पीछे स्थानीय विधायक पूर्ण रूप से जिम्मेदार है उनके पिछले कार्यकाल में चंबल का पानी भीलवाड़ा चला गया था। 2017 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चंबल का पानी गंगापुर लाया गया व 11 टंकिया बनाकर शहर एवं ग्रामीण को जोड़ने का कार्य किया वह भी वही का वही है। गंगापुर की जनता को केंद्र सरकार द्वारा करौली माधोपुर के लिए 4623 करोड रुपए पास करने पर गंगापुर की जनता तक पानी पहुंचाने की आज बंदी है इसके लिए हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करते है व श्रीमान जी से अनुरोध है कि राजस्थान सरकार व स्थानीय प्रशासन को सही क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया जावे | पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना जो पूर्वी राजस्थान की जीवन रेखा बनेगी उसकी डीपीआर में बदलाव कांग्रेस सरकार की क्षेत्र के प्रति भेदभाव को दर्शाती है हमारी मांग है कि जयपुर दौसा आदि जिलों को पानी मिले लेकिन पूर्वी राजस्थान को इससे अलग नहीं किया जावे क्योंकि इस परियोजना में सिंचाई हेतु धौलपुर के बाद सबसे ज्यादा पानी गंगापुर सिटी को मिलने वाला है ।

मिनी सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे भाजपाई

साथ ही कहा की गंगापुर सिटी में भ्रष्टाचार इस कद्र व्याप्त है कि इसकी बानगी आप नवीन अनाज मंडी में दुकानों के आवंटन में देख सकते हैं कैसे पद का दुरुपयोग करते हुए स्थानीय विधायक ने अपनी पुत्र वधू को किसान कोटे से दुकान आवंटित करा कर कानून की धज्जियां उड़ाने का कार्य किया है यह “बाड़ ही खेत को खाए” वाली कहावत को चरितार्थ करती है, जिस विनीता मीना के नाम पर दुकान आवंटित की गई है, रीको इंडस्ट्री एरिया में भी उनके प्लॉट बताए जा रहे हैं। साथ ही उनके पति के नाम पेट्रोल पंप है, जो उन्हें व्यवसायिक श्रेणी का होना प्रमाणित करता है। हमारी मांग है इस मामले की जांच कराई जावे वह जो मंडी सेकेट्री की भूमिका को देखते हुए उन्हें निलंबित किया जावे।

पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा ने कहा की गंगापुर में सरसों तलाई का कांटा नहीं लगने से किसानों को भारी परेशानी होती है वजीरपुर क्षेत्र में किसानों को भी रजिस्ट्रेशन में भी परेशानी हो रही है।

सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा की गंगापुर सिटी नगर परिषद के अस्थाई कर्मचारी वेतन की मांग कर रहे हैं, बिजली विभाग द्वारा शहर के स्ट्रीट लाइट काटना राजस्थान सरकार की क्षेत्र के प्रति उदासीनता में भेदभाव को दर्शाता है, पिछले 54 महीनों में राजस्थान सरकार ने नगर परिषद गंगापुर सिटी को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तुलना में शून्य बजट दिया है गंगापुर की जनता नगरीय उपकर के नाम पर जो चार्ज देती है, वह सरकार के पास जमा है ऐसे में बिजली के बिल में नगर परिषद पर दबाव बनाना गलत है, भाजपा राज में गंगापुर सिटी को प्रतिवर्ष 13 से 15 करोड़ रू अनुदान मिलता था ऐसे में महंगाई भत्ता को देखते हुए। 100 करोड रुपए का एक मुश्त अनुदान दिया जावे। स्थानीय विधायक का अनुदान के बारे में नहीं बोलना हैरत की बात है।
नागेश लोढी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार गंगापुर सिटी भ्रष्टाचार ,भूमाफियाओं का घर बना हुआ है उसपे स्थानीय विधायक की चुप्पी यही प्रतीत करती है की इसमें वर्धमान विधायक का पूरा हाथ है।

भाजपा का जनाक्रोश और धरना प्रदर्शन , सभापति शिवरतन अग्रवाल

विनोद अटल ने कहा की गंगापुर सिटी में खुलेआम स्मैक का धंधा चल रहा है, उसमे प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, युवा नशे की लत का शिकार हो रहे है।

प्रधान मंजू गुर्जर ने कहा की सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के कामों में रोड़ा अटकाना निंदनीय है, इसकी कड़ी शब्दो मे हम निंदा करते है।

पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल ने बताया की कांग्रेस राज में जिसप्रकार पेपर लीक की घटनाएं हुई है, इसने युवाओं की मेहनत पे पानी फेरने का कार्य किया है। भाजपा युवाओं के साथ इस प्रकार का जुल्म बिलकुल बर्दाश नही करेगी।

अंजू जाटव ने कहा की कांग्रेस राज मे महिलाएं सुरक्षित नही है आए दिन बलात्कार, मर्डर,महिला शोषण आदि की घटनाएं बढ़ती जा रही है सरकार इनपे नियंत्रण करने में बिलकुल विफल है। महिला दुष्कर्म एवं अत्याचार की घटनाओं ने प्रदेश को नंबर 1 पर पहुंचाकर राज्य को शर्मशार किया है।

हरिओम पटेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस सरकार ने किसानों से जो चुनावी वादे किए उनमें पूर्णतय विफल रही है, चाहे वो कर्जमाफी का वादा हो या किसानों को बिजली मुफ्त करने का।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला महामंत्री मनोज बंसल ,जिला उपाध्यक्ष राम सिंह खटाना , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नागेश शर्मा,सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, प्रधान मंजू गुर्जर, शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ,शहर मंडल महामंत्री मिथिलेश व्यास ,ग्रामीण मंडल संयोजक शिवचरण मीणा ,वजीरपुर मंडल संयोजक नेमी चंद मीणा ,तलवाड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर ,ग्रामीण मंडल महामंत्री राम भरोसी वैष्णव , पार्षद रवि गोठवाल, धन सिंह मावई, विजयलक्ष्मी शर्मा, भवानी सिंह गुर्जर, गोपाल धमनिया गोविंद पाराशर,चिरंजीलाल लोधा, रामेश्वर गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा ,लक्ष्मण सैनी, संतोष शर्मा ,प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र हरसाना, राजेंद्र चौधरी ,नरसी गुर्जर, रूपसिंह गुर्जर ,प्रेम राज मीणा, राजू ,फूल सिंह माली, नवल दंडगस, लक्ष्मी नारायण वैष्णव, धनेश शर्मा ,भगवान सिंह ,महेंद्र कुमार तिवारी, रामकेश छंगा ,भगवान सिंह ,ओम प्रकाश गुर्जर, हरकेश गुर्जर ,सुरेंद्र सिंह ,राधा दीक्षित, लाडो देवी ,शिव दुलारी, ब्रह्मसिंह गुर्जर ,सचिन अहमदपुर, हेमंत वैष्णव , पवन कुमार गुर्जर ,अजय सिंह गुर्जर, सोनू महावर ,भरतलाल मीणा ,बालकृष्ण सिंघल,रघुनाथ बुचोलाई, रामचरण ,दिलीप सिंह ,संतोष गुप्ता ,सुल्तान सिंह, महूकला सुरेश सिंह आईटी सेल, ओम प्रकाश गुर्जर, महेंद्र कुमार तिवारी आदि अनेक कार्यकर्ता  मौजूद थे।

विडियो न्यूज़ देखने के लिए निचे दी गई लिंक को क्लिक करें 

?  ?  


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *