सवाई माधोपुर, 28 अक्टूबर। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित विकास कार्यो, विभागीय योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में सोमवार को वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र मे जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत तथा अन्य पाईपलाईन योजना के अन्तर्गत खोदी गई सड़कों के मरम्मत कार्यो का स्वयं निरीक्षण कर कार्यो को गुणवत्तपूर्ण कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कार्यो की सूची तत्काल प्रभाव से सभी उपखण्ड अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पाईपलाईन डालने के पश्चात खोदी हुई सड़क का मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है या प्रारम्भ हो गया है लेकिन पूर्ण नहीं हुआ है उसकी सूचना कार्यो का सम्यापन कर 10 नवंबर तक उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि पानी अनमोल होने के साथ-साथ हमारी मूलभूत आवश्यकता है इसे व्यर्थ न बहने दें जहां कहीं भी पानी के लीकेज दिखे उसकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उसकी तत्काल सूचना जलदाय विभाग को देने के निर्देश सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ आमजन से अपील की है। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को पाईपलाईन लीकेज की सूचना तत्काल जलदाय विभाग को उपलब्ध कराए ताकि उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी वंचित राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन देने के निर्देश भी जलदाय विभाग के अधिकारी को दिए है।
जिला कलक्टर ने दीपोत्सव के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहरों के सभी वार्डो में साफ-सफाई के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से कचरा उठवाने के निर्देश दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने चौराहों एवं सर्किलों पर रोशनी कराने के निर्देश भी दिए है।
उन्होंने दीपावली के अवकाश के पश्चात सभी राजकीय विद्यालयों में मिड-डे मील गुणवत्ता की जांच करवाने के साथ-साथ सैनेटरी नेपकिन की क्वालिटी व वितरण की जांच कराने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए।
उन्होंने हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों, सीट बैल्ट नहीं लगाने चौपहिया वाहन चालकों एवं निर्धारित गति सीमा में वाहन नहीं चलाने वाले चालकों, अवैध बजरी वाहन चालकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीणा को दिए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।