प्राचार्य ने किया हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित

Support us By Sharing

कुशलगढ़|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ये दिवाली माई भारत वाली थीम के अंतर्गत यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बांसवाड़ा मुख्य सड़क पर खड़े होकर दुपहिया वाहन चालकों को गुड़ व धनिया खिलाकर हेलमेट पहनने के फायदे बताते हुए कहा कि हेलमेट बोझ नहीं मस्तिष्क की सुरक्षा है। हेलमेट नहीं पहनने से ही अधिकांश दुर्घटनाओं में वाहन चालक मृत्यु को प्राप्त हो जाते है। इसलिए सभी अनिवार्यतः हेलमेट पहने क्योंकि हमारे अपने परिवारजन हमारा घर पर इंतजार कर रहे है। दिवाली शुभ तभी होगी जब हम यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे । स्वयंसेवकों ने भी प्रण लिया कि हम अब सदैव हेलमेट पहन कर ही दुपहिया वाहन चलाएंगे एवं चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रियंका भाभोर निरमा डामोर जागृति चौहान विक्रम सिंह कमलसिंह भाभोर, दिलीप वसुनिया आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।


Support us By Sharing