खेल से शरीर में नई ऊर्जा और मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है: चेयरमैन जेसी लढा
विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को संस्था के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ट्राफी देकर किया सम्मानित
भीलवाडा।खेल को अपने जीवन में उतारे और कम से कम एक खेल को हमेशा अपने रोज मर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाए। खेल से शरीर में नई ऊर्जा और मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। यह बात सुदिवा खेल महोत्सव 2024 के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन जेसी लढा में कही। इस दौरान चेयरमैन लढा द्वारा सभी विजेताओं को बधाई दी। इससे पुर्व सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी में पांच दिवसीय खेल महोत्सव 2024 का भव्य समापन समारोह संस्था के चेयरमैन जेसी लढ़ा और मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढ़ा के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु संस्थान द्वारा क्रीड़ा भारती भीलवाड़ा से राजेंद्र कुमार काबरा एवं टीम और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विश्वजीत सिंह और टीम शारीरिक शिक्षकों ने खेल के अंपायर प्रतिनियुक्त किये गए। संस्था के सामुदायिक भवन में सभी प्रकार के इंडोर खेल जैसे बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस के खेल का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के 60 स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। जिसमे बैडमिंटन खेल में विजेता टीम अभिमन्यु सिंह एवं हेमेंद्र सिंह (एसएपी) एवं उपविजेता टीम नवीन खाती (आईटी विभाग) एवं चेतन सिंह रावत (अकाउंट्स विभाग) रहे। कैरम खेल में विजेता टीम पुष्पेंद्र जैन (एच.आर.-आई.आर.विभाग) एवं रितिक सर्वा (टाइम आफिस) एवं उपविजेता टीम सुनील कुँवर (प्रोडक्शन, पोस्ट स्पिनिंग विभाग) एवं उदय शंकर (इलेक्ट्रिकल विभाग) रहे। चेस के खेल में विजेता पवन व्यास (क्वालिटी कंट्रोल विभाग) एवं उपविजेता नीरज सुखवाल (स्टोर विभाग) रहे। टेबल टेनिस के खेल के विजेता सेल्जा कांत राय (परचेज विभाग) एवं उपविजेता संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढ़ा रहे। इस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को संस्था के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन एवं संचालन नीरज सुखवाल एवम आशुतोष पाण्डेय द्वारा सफलता पूर्वक किया गया