सूरौठ। गांव चिनायटा स्थित चामुंडा देवी मंदिर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। जीवन ज्योति फाउन्डेशन के तत्वाधान में आयोजित किए गए शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली धौलपुर के पूर्व सांसद मनोज राजौरिया थे तथा करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के पुत्र विश्वेन्द्र सिंह गुर्जर, पी एम ओ करौली रामकेश मीणा, आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डा धनश्याम व्यास, करतार सिंह चौधरी, प्यार सिंह, रमेश सिंहल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महंत रामलला महाराज ने की। इस दौरान पूर्व सांसद राजोरिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। विश्वेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि ब्लड डोनेट करना पुनीत कार्य है। इस कार्य में सभी को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले सभी लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जीवन ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश डागुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों एवं रक्त वीरों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी ने किया। इस अवसर पर रमेश, रामसेवक, राजवीर, सत्येन्द्र सौलकी, सियाराम गुर्जर सहित काफी काफी लोग मौजूद रहे।