सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में बनाई गई

Support us By Sharing

नैनीताल |  सरोवर नगरी नैनीताल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा रैली आयोजित कर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बनायी गयी। इस मौके पर नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ भी दिलायी गयी। नैनीताल में आयोजित की रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रमों का किया आयोजन पुलिस लाइन से मल्लीताल रिक्शा स्टैंड तक किया गया जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर
राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय की एकता एवम अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान सभी अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अकल्पनीय जीवन प्रयंत योगदान के लिए सभी को रूबरू कराया गया। इस दौरान पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों ने भाग लिया।


Support us By Sharing