गंगापुर सिटी | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र एवं कनफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संयुक्त तत्वाधान में ‘दिवाली विद माय भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर गंगापुर सिटी मे नई अनाज मंडी परिसर, पार्क व उदयी मोड चौराहा के आस पास युवा स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कियाl कार्यक्रम के बारे में विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष रिजुल गर्ग ने बताया कि जिले में माय भारत के युवाओं ने संदेश दिया की स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार हैl सभी से अनुरोध है ऐसे कार्यों से प्रेरित होकर इस दिवाली साफ सफाई करें और स्वस्थ रहेंl इसी क्रम मे कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिला प्रतिनिधि रवि मंगल एवं नगर परिषद पार्षद गोविंद पाराशर, वेद प्रकाश शर्मा द्वारा भी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया है हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है इस दिवाली सबसे पहले प्रत्येक व्यक्ति अपने आस पास गंदगी न करे स्वच्छता रखें ताकि जिससे हम बीमार नही हो और स्वस्थ रहेl तभी हम हमारे शहर, जिले एवं देश को स्वच्छ देख सकेंगे और हम खुद स्वस्थ रहेंगेl जिले में कनफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स व अन्य एसोसिएशन, नगर परिषद और माय भारत स्वयंसेवकों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैl सभी आमजन से अपील है की इस विकसित राष्ट्र के लिए अभियान से जुड़कर अपनी भागीदारी निभाएंl ‘यह दिवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता हैl’ हम सभी की तरफ से सभी शहर वासियों को दीपावली पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएंl ‘स्वच्छ गंगापुर स्वस्थ गंगापुर’l इस दौरान देवेश जी, युवा मंडल सदस्य राहुल जागा, पुष्पेंद्र गर्ग, पायल मीणा, रोशन मीणा, काजल जाटव, मीनाक्षी शर्मा, दिव्या गुप्ता, राजकुमारी, शालू बाई, देवकी महावर सहित कई युवा शामिल हुए |