ग्रामीण क्षेत्र में न्योंठा, कबई व भौसिंगा में भी आग लगने से आधा दर्जन लोगों की कडबी जलकर बर्बाद
नदबई, 2 नवम्बर।आगरा जयपुर राजमार्ग पर नदबई क्षेत्र के गांव लुलहारा में स्थित टैंट की दुकान में अज्ञात कारण आग लगने के चलते करीब पचास लाख रुपए का सामान जलकर बर्बाद हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग ने समीपवर्ती अन्य दुकानों को चपेट में ले लिया। जिससे टैंट दुकान सहित अन्य चार दुकानों की पट्टी टूटकर नीचे गिरने लगी। बाद में अलग-अलग दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले दुकान में रखा टैंट सामान जलकर स्वाहा हो गया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो विनऊआ निवासी डालचंद शर्मा पुत्र रामदयाल शर्मा, अपनी टैंट दुकान को बंद कर दीपावली के चलते अपने गांव गया। इसी दौरान अज्ञात कारण दुकान में रखे टैंट सामान में आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने आग की लपटें देख आग बुझाने का प्रयास करते हुए दुकानदार को सूचना दी। पीडित दुकानदार ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग के चलते दुकान की पट्टी टूटकर गिरने लगी। पुलिस की सूचना पर नदबई, उच्चैन व भरतपुर मुख्यालय से पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन, इससे पहले दुकान में रखा करीब पचास लाख रुपए का टैंट सामान जलकर स्वाहा हो गया।
उधर, गांव कबई में अज्ञात कारण आग लगने से दानसिंह पुत्र बादाम सिंह, रामकुमार पुत्र बादाम सिंह, धीरेन्द्र सिंह पुत्र बदन सिंह, मोहनसिंह पुत्र रत्नी, फतेह सिंह पुत्र रामपाल व ईश्वर सिंह पुत्र छत्तर की कडबी जलकर बर्बाद हो गई। वही, अज्ञात कारण आग लगने से गांव न्योंठा में भरतलाल सैनी पुत्र रामसिंह सैनी की करीब 12 बीघा जमीन की कडबी व भौसिंगा में मुंशी जाटव की करीब आठ बीघा जमीन की कडबी जलकर स्वाहा हो गई।