अन्नकूट का भोग लगाकर रात्रि को की गोवर्धन पूजा।


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के सभी प्रमुख राज व छोटे बड़े वैष्णव मंदिरों में शनिवार को श्रद्धालुओं ने अन्नकूट का भोग लगाकर रात्रि को गोबर से निर्मित गोवर्धन भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान गोपीनाथ जी, जगत शिरोमणि जी, सत्यनारायण जी, रघुनाथ जी, गोपाल जी, जगन्नाथ जी एवं आजाद चौक पुरानी तहसील व एसडीएम कार्यालय पर स्थित एसडीम कार्यालय पर स्थित राजराजेश्वर शिवालय पर श्रद्धालुजनों ने विशेष फूल बंगला की आकर्षक झांकी सजाकर सामूहिक अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाकर प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद रात्रि को आजाद चौक प्रांगण में गोबर से निर्मित गोवर्धन भगवान की आकर्षक प्रतिमा बनाकर आचार्य मनीष अवस्थी के सानिध्य में सभी मोहल्ले वासियों ने भगवान गोवर्धन की सामूहिक रूप से विधिवत पूजा अर्चना करके परिक्रमा लगाते हुए महाआरती की। काफी वर्षों से बंद पड़े गोवर्धन पूजा समारोह के पुन: शुरू होने पर भक्तजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


यह भी पढ़ें :  एलन टैलेंटेक्स का परिणाम जारी, 3.41 लाख स्टूडेंट्स हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now