बाटोदा 5 नवम्बर। कस्बे में शनिवार को सवाई माधोपुर रोड़ पर स्थित रेगर समाज सामुदायिक भवन पर बाबा रामदेव मित्र मंडल के तत्वाधान में रैगर दिवस धूमधाम से मनाया गया। सन्त रविदास भगत की प्रतिमा पर माला व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थित युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त विषक्तियों को समय रहते हुए बंद करना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि समाज में टैलेंट की कमी नहीं है केवल टैलेंट को सही प्लेटफॉर्म पर दिखाने की आवश्यकता है शिक्षा की ओर अग्रसर होकर हमें शिक्षा को तलवार बनाना होगा ताकि शिक्षा के माध्यम से हम आने वाले समय में ऊंचाइयों को छू सके संगठित रहना पड़ेगा और समाज को संगठित करना पडेगा तभी जाकर समाज में नया परिवर्तन ला सकते हैं। आज के इस दौर में सोशल मीडिया का युवाओं द्वारा ज्यादा दुरुपयोग किया जा रहा है समय रहते हुए हमें सोशल मीडिया को सदुपयोग में ही काम लेना है अन्यथा आने वाले समय में युवा इसकी चपेट में आ जाएंगे। आज का समय संभल संभल कर कदम रखने का है आप लोगों ने देखा कि आज के इस समय में युवा साथी दिशा से भटक रहे हैं उन्हें दिशा की ओर लाने का प्रयास करना पड़ेगा तभी जाकर समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। हमें शिक्षा पर और संगठित रहने पर जोर देना होगा। इस मौके पर समाज के युवा साथियों के साथ वरिष्ठ जन मौजूद थे।