नए कार्यक्रमों के बारे में की चर्चा, कार्यक्रम में खिलाए कई प्रकार के फनी गेम्स, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
भीलवाड़ा। श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल ने स्थानीय प्राज्ञ भवन में दीपावली स्नेह मिलन मनाया। अध्यक्ष मधु मैडतवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल की संरक्षिका सुनीता पिपाडा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के माध्यम से सरिता सिंघवी व चंचल रांका ने की। मंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम में कई प्रकार के फनी गेम्स खिलाए गए। नए कार्यक्रमों के बारे में चर्चा भी की। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें अंजू भंडारी प्रथम, स्पर्श डांगी द्वितीय व रेखा बुरड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शुभ संदेश लिखने में ज्योति पोखरणा प्रथम व सीमा तातेड का द्वितीय स्थान रहा। सरप्राइज गेम में प्रथम अलका चैधरी, द्वितीय सुनीता बागचार व तृतीय स्थान कांता सांखला ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्य अध्यक्ष मंजू पीपाड़ा ने बताया कि किरण सेठी व मधु लोढ़ा के द्वारा पुरातन दीपावली व नवीन दीपावली पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष इंदिरा डांगी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में लकी ड्रॉ दिए गए थे उसमें टॉप टेन निकाले गए और उन्हें सभी को पुरस्कार दिया गया। नीलम नाहर व सविता बाबेल के द्वारा बहुत ही सुंदर हाऊजी गेम खिलाया गया। इस अवसर पर मंडल की सरिता चैधरी, कांता चैधरी, सुशीला दुग्गड, मंजू पीपाड़ा, अजबदेवी लोढ़ा, नीलम सेठी, रश्मि सांखला, लाड सिंघवी, लक्ष्मी पोखरणा, चंदा सुराणा, सुशीला नाहर, सुमन कोठारी, सीमा सिसोदिया, कांता चपलोत, संगीता चैधरी, प्रीति सुराणा, चंदा सुराणा, ललिता पीपाड़ा, रेखा पीपाड़ा, इंदिरा चैरडिया, रजनी जैन, प्रीति काकरिया, मैना लोढ़ा, संगीता पानगढ़िया, मंजू जामड, रचना पोखरणा, श्वेता पोखरणा, सीमा पानगढ़िया, चंदना भंडारी, आशा भंडारी, अनीता पीपाडा, आशा चैधरी, सीमा खमेसरा, प्रतिभा बडोला, सीमा डांगी सहित मंडल की सेकडो बहने उपस्थित थी।