जिला कलक्टर ने सड़क के सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण कार्याे का किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 7 नवंबर। बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जिला कलक्टर शुभम चौधरी बुधवार को खण्डार क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने कुशालीपुरा से टोडरा होते हुए कमलेश्वर महादेव तक 24.50 किलोमीटर लम्बाई की सड़क एवं बोदल से कमलेश्वर महादेव होते हुए सुमेरगंज मंडी एनएच-552 के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह मीणा को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सम्पन्न करवाने, सड़क से पानी निकासी के उचित प्रबंध करने, सड़क के दोनो ओर के गड्ढ़ो को भरवाने, सुरक्षा की दृष्टि से सांकेतिक बोर्ड लगवाने के निर्देश प्रदान किए।
पुलिस चौकी लहसोड़ा का किया औचक निरीक्षण:- इस दौरान जिला कलक्टर ने पुलिस चौकी लहसोड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चौकी प्रभारी बाबूलाल कमाण्डो से चौकी क्षेत्र के अपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्षेत्र के अपराधों, महिला बाल परिवादों, हिस्ट्रीशीटरों, चौकी में दर्ज एफआईआर आदि की जानकारी ली। साथ ही चौकी में नियमित रूप से साफ-सफाई रखने, परिवादियों की परिवेदनाओं को गहनता से सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने चौकी पर उपस्थित परिवादी रामजीलाल माली से उनके मारपीट के प्रकरण के संबंध में संवाद कर उक्त प्रकरण की गहनता से जांच अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश चौकी प्रभारी बाबूलाल कमाण्डो को प्रदान किए है।
इस दौरान तहसीलदार खण्डार पुष्कर सिंह, सहायक अभियंता बहरावण्डा खुर्द राजेश मीणा , कॉनिस्टेबल देशराज सहित अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।