1446 करोड रूपये के एमओयू सम्पन्न, 6 हजार को मिलेगा रोजगार
भरतपुर में औद्योगिक एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास की विपुल संभावनाऐं – जिला प्रभारी सचिव
भरतपुर, 07 नवम्बर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत गुरूवार को जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में 59 सेक्टर में 1446 करोड रूपये से अधिक निवेश के एमओयू किये गये इससे 6 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। होटल द ग्रांड बरसो रिसॉर्ट में आयोजित में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एमओयू सम्पन्न हुए।
मुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भरतपुर गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, प्राकृतिक संसाधन, धार्मिक एवं पर्यटन महत्व के स्थल तथा यातायात व मानव संसाधन की उपलब्धता से औद्योगिक विकास की विपुल सम्भावनाओं को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि यहां राष्ट्रीय व राज्य की राजधानी की समीपता तथा धार्मिक, प्राकृतिक पर्यटक स्थलों के कारण वर्षभर पर्यटकों का आवागमन बना रहता है। औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक कृषि उत्पाद, बिजली-पानी की उपलब्धता तथा मानव संसाधन प्रचुर मात्रा में है। उन्होंने निवेशकों, उद्यमियों और गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राईजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री का दूरदर्शी विजन है। उनकी मंशा के अनुरूप निवेशकों एवं उद्यमियों को व्यापार के अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाकर समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जायेगा।
विशेष अतिथि के रूप में सम्भागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने कहा कि राईजिंग राजस्थान भरतपुर में नया आयाम स्थापित करने जा रहा है इससे औद्योेगिक एवं पर्यटन महत्व की इकाईयां स्थापित होंगी आमजन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े स्तर पर रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जायेगी। हम सभी को मिलकर भरतपुर में औद्योगिक विकास एवं पर्यटन विकास के लिए कार्य करना होगा।
जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में अब तक 59 संबंधित इकाईयों से विभिन्न क्षेत्रों में 1446 करोड रूपये से अधिक के प्रस्ताव एमओयू किये जिनसे करीब 6 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भरतपुर संभाग का है, यहां यातायात सुविधाऐं, पर्यटन महत्व एवं विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु तैयार किया गया खाका आने वाले सुनहरे भविष्य की ओर इंगित करता है। उन्होंने कहा कि भरतपुर में हाॅस्पीटल, होटल, आईटी क्षेत्र एवं यातायात सुविधाओं के लिए किये जा रहे कार्य उद्यमियों एवं पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए निरन्तर अनकूल वातावरण बनाकर प्रशासन द्वारा सहयोग किया जायेगा।
समारोह को ब्रज औद्योगिक संघ के संरक्षक राधेश्याम गोयल, ब्रज औद्योगिक संघ के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, लघु उद्योग संघ के चन्द्रप्रकाश व्यास, महेन्द्र सिंह मग्गो, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सीएम गुप्ता, पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव ऋषभ मण्डल, दीपराज सिंह, यश अग्रवाल, महेश बंसल सहित बडी संख्या में जिले के उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
निवेशकों ने दिखाया उत्साह
इन्वेस्टर मीट के दौरान फूड प्रोसेसिंग, होटल एवं रिसोर्ट, स्टोन प्रोडेक्ट, आॅयल मील, आॅनलाइन कोचिंग, वेयर हाउस, जैविक खेती उत्पाद आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के लिए एमओयू किये गये। इस दौरान जसवंत सिंह भदौरिया यूनिवर्सिटी से डाॅ. हरीकृष्ण भदौरिया ने 300 करोड़ रूपए, श्री महिमा मिल्क प्रोडेक्ट प्रा. लि. से भरत मित्तल ने 200 करोड़, बंध बारैठा होटल एंड रेस्टोरंेट से आरपी शर्मा ने 100 करोड़, वृंदावन सेंट स्टोन प्रा.लि. से कांता वोरीबाल ने 100 करोड़ की निवेश राशि के प्रस्ताव का एमओयू किया। इस दौरान विभिन्न बजट के लगभग 59 सम्बंधित इकाईयों द्वारा प्रस्तावित निवेश राशि के एमओयू किये गये।
स्टाॅल और प्रदर्शनी रहे आकर्षण का केन्द्र
जिला स्तरीय इंवेस्टर मीट में सरसों के तेल एवं शहद जैसे अन्य स्थानीय उत्पादों सहित विभिन्न इकाईयों की स्टाॅल प्रदर्शनी पीएनबी आरसेटी, आॅयल मील, पर्यटन विभाग, स्वयं सहायता समूह, लघु उद्योग आदि द्वारा लगाई गईं। जिला प्रभारी सचिव, सम्भागीय आयुक्त, जिला कलक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सभी विभागों की स्टाॅलों का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी एवं उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। स्टाॅल एवं प्रदर्शनी के प्रति निवेशकों, उद्यमियों व आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता नेे बताया कि इच्छुक उद्यमियों के लिए ऑनलाईन एमओयू हेतु राजनिवेश पोर्टल पर व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा राइजिंग राजस्थान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये जिसके पश्चात भरतपुर में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रजेन्टेशन, राज्य फिल्म/जिला फिल्म आदि का संचालन किया गया।