143 एमओयू सम्पन्न 10340.71 करोड़ का निवेश और 23697 को मिलेगा रोजगार
भीलवाड़ा |आज दिनांक 08.11.2024 को जिला प्रशासन, उद्योग विभाग एवं रीको के संयुक्त तत्वावधान में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 का आयोजन होटल ग्लोरिया इन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ.मंजू बाघमार, राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण के रूप में विधायक भीलवाड़ा अशोक कोठारी, विधायक मांडलगढ़ गोपाल लाल शर्मा प्रभारी सचिव राजन विशाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, यूआईटी सचिव ललित गोयल, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रशांत मेवाड़ा, मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. के. लोढ़ा लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष शम्बू प्रसाद काबरा, सिंथेटिक विविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेडीवाल सहित
औद्योगिक संघों के प्रमुख मौजूद थे। कार्यक्रम में भीलवाड़ा औद्योगिक विकास एवं संभावनाएं, एक जिला एक उत्पाद टैक्सटाइल प्रोडक्ट एवं रेडीमेड गारमेंट पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के के मीना द्वारा जिले के औद्योगिक वातावरण, संभावनाएं, रीको औद्योगिक क्षेत्र, किये गये निवेश एमओयू और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। विभाग द्वारा आज दिनांक तक लगभग 10340. 71 हजार करोड़ रुपए के 143 एमओयू सूचीबद्ध किये जा चुके हैं जिसमें लगभग 23697लोगों को रोजगार मिलेगा।भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि हमने सरकार से मिलकर जो रीप्स 2024 योजना लागू की गई है उसमें पूर्व की योजना से अधिक छूट प्रदान की गई है तथा भीलवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु भी हम प्रयासरत हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी आगन्तुको का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एवं इसे भव्य बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अवगत कराया कि एमओयू करने की प्रक्रिया स्टेट लेवल राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम होने तक निरन्तर जारी रहेगी, अत: आप सभी प्रशासन के साथ अधिक से अधिक एमओयू करें, इन एमओयू को धरातल पर लाने के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। टैक्सटाइल एपरेल पालिसी के ड्राफ्ट हेतु प्राप्त आप सभी के सुझाव राज्य सरकार को प्रेषित किये जा चुके हैं। मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा द्वारा भी अपने विचार रखे गये तथा सभी निवेशकों को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया गया। भीलवाडा प्रभारी सचिव राजन विशाल ने कहा कि भीलवाड़ा ने टैक्सटाइल क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। औद्योगिक क्षेत्र में निवेश राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है, इससे रोजगार के साथ साथ इकोनोमी बूस्ट होती है तथा नवाचार उत्पन्न होते हैं। राजस्थान में अभी तक 18 लाख करोड़ के एमओयू संपन्न किये जा चुके हैं। स्टेट लेवल के कार्यक्रम में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर एम राज्यमंत्री मंजू बाघमार ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने औद्योगिक विकास और स्टार्ट अप को बढ़ावा देने हेतु राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत सभी क्षेत्रों में एमओयू संपन्न किये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा बजट 2024 -25 में औद्योगिक विकास हेतु नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति , एक जिला एक उत्पाद नीति, एमएसएमई नीति, लॉजिस्टिक्स नीति टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अनेक योजनाएं लाने की घोषणा की गई है। इसके तहत रीप्स योजना 2024 लागू भी की जा चुकी है। जिसमे विद्युत शुल्क, भूमि कन्जर्वेशन,एसजीएसटी में छूट के साथ साथ ब्याज अनुदान, पूंजीगत अनुदान भी उपलब्ध कराया गया है।भीलवाडा जिले में टैक्सटाइल पार्क व नये औद्यौगिक क्षेत्र स्थापित किये जाने की कार्यवाही रीको लिमिटेड द्वारा की जा रही है। अतः अधिक से अधिक निवेश करें , हम इन्हें धरातल पर उतारेंगे तथा सरकार उद्यम स्थापना में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। कार्यक्रम में राज्य पर जिन्दल शॉ लिमिटेड 2500 करोड़ , हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड 1800 करोड़ का निवेश करेगी उसके लिए किशोर सिंह का, संगम इंडिया लिमिटेड का 1500 के निवेश करने पर निदेशक एस एन. मोदानी मंचासीन अतिथिगण द्वारा सम्मान किया गया । इसके साथ यूआईटी के साथ एमओयू करने वाले निवेशको का भी सम्मान किया गया ।
इन्वेस्टर मीट में एमओयू एक्सचेंज सेरोमनी आयोजित की गई तथा सभी निवेशकों को एम ओ यू प्रदान किये गये । अन्त में एजीएम रीको लि पी आर मीना द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया तथा लंच हेतु आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण राइजिंग राजस्थान की थीम पर आधारित रंगोली , सेल्फी पाइंट, एक जिला एक उत्पाद टैक्सटाइल प्रोडक्ट और रेडीमेड गारमेंट की की स्टाल्स के साथ-साथ स्टोन कार्विंग, फड़ पेटिंग , स्नैचिंग आर्ट, सरस डेयरी भीलवाड़ा हिन्दुस्तान जिंक, संगम कंचन, नितिन स्पिनर्स बीएसएल, चित्रक गारमेंट केल्वीन टेक्स वेंचर द्वारकेश फार्मा , अग्रणी बैंक , विनोद ओटो एलएलपी कृषी , बागवानी मेडीकल खनन विभाग का स्टाल्स लगाकर उत्पाद प्रदर्शित किये गए ।
इनमें टैक्सटाइल क्षेत्र –
62 एमओयू निवेश 4621.5 करोड़ रू रोजगार 9320,
एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग में 11 एमओयू निवेश 33.74 करोड़ , रोजगार 340,
चिकित्सा क्षेत्र में 07 एमओयू निवेश 371.50 करोड़ रोजगार 1481
माइन्स एवं मिनरल्स में 11एमओयू निवेश 1824.15 करोड़ रोजगार 1832,
पर्यटन होटल इंडस्ट्रीज क्षेत्र में एमओयू 09 निवेश 309. 61 करोड़ रोजगार 694
वुडन फर्नीचर में एमओयू 03 निवेश 12 करोड़ रोजगार 57
आयरन एण्ड स्टील्स एमओयू 06 , निवेश 2661.70 रोजगार 7590 ,
प्लास्टिक क्षेत्र एमओयू 02 निवेश -9 करोड़ रोजगार 45,
पेट्रोलियम क्षेत्र में एमओयू 07 निवेश 159.75 करोड़ रोजगार 351 , क
तथा अन्य क्षेत्र में एम ओ यू 24 निवेश 337.76 करोड़ रोजगार 1985 इस प्रकार कुल 143 के एमओयू सूचीबद्ध किये गये जिनमें 10340.71 करोड़ और रोजगार 23697 को मिल सकेगा ।