मंजू , देवली , काली व रोड़ी को परित्यकता प्रमाण पत्र किया जारी

Support us By Sharing

मंजू , देवली , काली व रोड़ी को परित्यकता प्रमाण पत्र किया जारी

मोतीपुर प्रशासन गांवो के संग शिविर व मंहगाई राहत केम्प मोतीपुर में हुआ । शिविर की अध्यक्षता चन्द्रप्रकाश वर्मा एसडीएम आसीन्द के द्वारा की गई । शिविर में तहसीलदार बीएल सेन , नायब तहसीलदार शम्भूगढ़ लक्ष्मीलाल शर्मा , अतिरिक्त विकास अधिकारी सुनील गर्ग , सरपंच गीता सांवर जाट ने जनता के अभाव अभियोग सूने व जनसमस्याओं का मोके पर निस्तारण किया गया ।
वही शिविर में आसीन्द विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा , उदयलाल खटीक समाजसेवी ने भी लाभर्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए व सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई ।
शिविर में चार महिलाओं को परित्यकता प्रमाण पत्र देवली पिता पन्ना भील, काली पिता सोहन भील ,रोड़ी पिता रूपा भील व मंजू पिता मदन वैष्णव को प्रमाण पत्र जारी किए । जिसमे अब उन्हें पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा ।
शिविर में पेशन का वार्षिक सत्यापन , पीएम किसान योजना के लाभर्थियों की ई केवाईसी की गई है ।
आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर इवीएम , वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया ।
शिविर में भू अ ले पुष्पेंद्र कुमार टेलर , ईश्वर लाल कुमावत ,गोपाल तिवाड़ी , भूपेन्द्र वर्मा , पटवारी भागीरथ चौधरी , आशा तिवाड़ी , मोनिका कुमावत , ग्राम विकास अधिकारी कुंदनमल शर्मा उपस्थित रहे थे ।

Moolchand Peshwani 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *