अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई यू पी बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा

Support us By Sharing

अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई यू पी बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा

प्रयागराज।दिनांक 15.06.2023 को हरिशंकर पाण्डे इण्टर मीडिएट कालेज लालापुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया था जहां पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दो पाली की परीक्षा हो रही थी जहां कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण व्यूरो जिलाध्यक्ष खालिद समदानी निरीक्षण के दौरान
विद्यालय में तमाम खामियों को देखकर उन्होंने कहा प्रयागराज जिला से 50 किलोमीटर दूर हरिशंकर पाण्डे इण्टर मीडिएट कालेज में जहां परीक्षा भीषण गर्मी में 45 डिग्री टेम्परेचर चल रहा था। इतनी भीषण गर्मी में बच्चों के कमरे में पंखे की व्यवस्था नहीं थी और छत खुली होने की वजह से सीधे धूप चेहरे पर आ रही थी। जिससे बदहाल दो छात्राएं बेहोश कर गिर पड़ीं। गंभीर हालत में एम्बुलेंस बुलाया गया उस छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अपराध नियंत्रण व्यूरो जिलाध्यक्ष खालिद समदानी ने कहा कि शहर से इतनी दूर पचास किलोमीटर परीक्षार्थियों का सेंटर समझ से परे है,वो भी ऐसा क्षेत्र जहां एमरजेंसी इलाज तक कि कोई सुविधा नहीं है। परीक्षार्थियों का सेंटर 20 किलोमीटर से दूर नहीं होना चाहिए। सेंटर वहीं होना चाहिए जहां छात्रों को उचित व्यवस्था प्रदान कराई जा सके यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। परीक्षार्थियों के साथ खिलवाड़ ना हो प्रदेश सरकार आगे परीक्षा कराने से पहले उस परीक्षा केंद्र का निरीक्षण अवश्य करे।
इस गंभीर विषय पर वहां
मौजूद लालापुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह से काफी देर तक गहन चर्चा हुई। एसीपी बारा संतलाल सरोज भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और बदहाल व्यवस्था देखकर उन्होंने भी चिंता व्यक्त की।

R. D. Diwedi 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *