आर्टिस्ट शिव माली के जन्मदिवस पर बिहार से ढिकोला पहुँचा तोहफ़ा


शाहपुरा|वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड अवार्डी आर्टिस्ट शिव माली के जन्मदिवस पर तोहफ़ा मिला यह आस पास के मित्र या परिवार या गाँव से नहीं दिया गया है ये बड़ी दूर राज्य बिहार
जिला समस्तीपुर गाँव मथुरापुर से ढिकोला पहुँचा हे शिव को इस तोहफ़े में बहुत ही शानदार पेंटिंग दी गई लोहे की खिल और काले धागे से बनी है कुल वजन 7 किलो लंबाई 3 चौड़ाई 2 फीट तस्वीर में दो चहरे हे शिव और उनकी धर्मपत्नी रचना का हे ये पेंटिंग आर्टिस्ट टींकु शर्मा ने बनाई है हमेशा शिव किसी ना किसी का सम्मान करता रहता व तोहफ़ा देता है अब उसके जन्मदिन पर पहली बार एसा तोहफ़ा मिला जिसे देखकर शिव माली बहुत खुश हुआ सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएँ दी यह पेंटिंग ने इस जन्मदिन को यादगार बना दिया


यह भी पढ़ें :  आज की युवा पीढीको शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने की आवश्यकता- कैलाश राव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now