डीग।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में स्थानीय द पार्क रिसोर्ट पर शानदार वैश्य महासंगम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष धु्रर्वदास अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में जिले के वैश्य विधायकों का सम्मान, आईएएस, आरएएस, आरजेएस में इस वर्ष चयनित हुए बालक-बालिकाओं का सम्मान, जिले के वैश्य पत्रकारों का सम्मान, जिले के 4 वैश्य पालिका अध्यक्षों का तथा जिले के सभी वैश्य पार्षदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारमभ में जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया ने सभी आगुन्तक अतिथियों को स्वागत उदबोधन दिया गया। कार्यक्रम में अनुराग गर्ग, सीताराम गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अतुल मित्तल आदि सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज संगठन एवं एकजुटता में मील का पत्थर साबित होगा। महामंत्री सुभनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मल गोयल, यश अग्रवाल तथा डॉ. संगीता अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम आयोजन से न केवल समाज में एकजुटता बढेगी। अपितु परस्पर प्रेम एवं सम्पर्क बढेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर से पधारे रमेश खंडेलवाल ने कहा कि हमें युवकों की सूची बनाकर ऐसा एक पोटर्ल तैयार करना चाहिये, समस्त बेरोजगार युवकों की सूची तथा सम्पन्न लोगों की सूची डाली जाए ताकि समाज के समस्त लोग रोजगार एवं सहयोग प्रदान कर उन्हें योग्य बना सकें। कार्यक्रम में विधायक रितु वनावत विजय बंसल एवं सुभाष गर्ग निर्मल गोयल जयपुर ने भी अपने उदबोधन में कहा कि आज का यह कार्यक्रम समाज की दिशा.व दशा निर्धारित करेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष धुर्वदास अग्रवाल ने देश भर में संगठन द्वारा चलाए जा रहे सहायता प्रकल्पों की जानकारी देते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन देश में वैश्य समाज का सबसे अधिक अग्रणी संगठन है जो आज वैश्य की आवाज उठाता है उनकी परेशानियों का निराकरण करता है। कार्यक्रम का संचालन सुमनेश गुप्ता एवं विनय गर्ग सीए ने किया। कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग, सत्यव्रत आर्य, ओमप्रकाश माहेश्वरी, ललित माहेश्वरी, रविकांत गुप्ता एवं बृजेन्द्र महावर, जितेन्द्र एवं राजू जायसवाल, रमेश रारह वाले एवं प्रहलाद खंडेलवाल, मुकेकश सिंघल, ओमप्रकाश सिंहल, ब्रजेश अग्रवाल, मोहन लाल मित्तल, शोभा कंसल, सरोज लोहिया, शालिनी मित्तल, विनीता गुप्ता, सीमा अग्रवाल, कृष्णा गुूप्ता, शीला जायसवाल, राकेश जैन, देवेन्द्र गुप्ता, दिनेश ठेकेदार, रतनलाल गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, सनत गुप्ता, मनु लोहिया, बवीता जैन, दिनेश पीतलिया आदि का कार्यक्रम को सफल बनवाने में विशेष सहयोग रहा।