सवाई माधोपुर, 11 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मानसारोवर बांध, सूरवाल बांध एवं ढील बांध बौंली से रबी फसल वर्ष 2025 की सिंचाई हेतु जल वितरण समिति की बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने उपथित सभी सदस्यों एवं काश्तकारों से चर्चा करते हुए समस्त नहरों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल संसाधन अरूण शर्मा को दिए। साथ ही उन्होंने किसानों से अपने-अपने धोरांे की पूर्ण रूप से साफ-सफाई व मरम्मत करने की बात कहीं ताकि पानी का पूर्ण सद्उपयोग हो सकें।
बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं काश्तकारों से चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रबी फसल वर्ष 2025 की सिंचाई हेतु ढील बांध की नहर 15 नवंबर को प्रातः 11 बजे, सूरवाल बांध की नहर 20 नवंबर को प्रातः 11 बजे एवं मानसरोवर बांध की नहर 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि आस पास के क्षेत्र का भू-जल स्तर बनाए रखने के लिए सूरवाल बांध में 8.5 फिट तक पानी आरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नहरों के संचालन में बाधा उत्पन्न करने या नहरों को क्षतिग्रस्त करने का कार्य करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा, प्रधान मलारना डूंगर देवपाल मीणा, सदस्य सचिव जल वितरण समिति एवं अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड अरूण शर्मा, एईएन पीएचईडी विशु शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।