बांसवाड़ा| नेमा धर्मशाला रातीतलाई शिव मंदिर में एकादशी व्रत उद्यापन कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। पंडित प्रदीप शुक्ला के मुखारविंद से वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया। मुख्य यजमान कमलकांत पंड्या उर्मिला पंड्या,हितेश पंड्या,आरती पंड्या दीपेश पंड्या,अंतिम पंड्या ने यज्ञ में आहुतियां दी।इस दौरान भगवान विष्णु व भगवान गणेश के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव मंदिर में एकादशी व्रत का उद्यापन का कार्यक्रम चल रहा है। मंगलवार को पूजन करने के बाद पंडितजी ने भगवान विष्णु की कथा क वर्णन किया। कथा समाप्त होने के बाद मंगलवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर जितेंद्र भट्ट,देवांश पंड्या,नरेन्द्र पंड्या,मोहनभाई त्रिवेदी, जगदीश पंड्या,विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,ममता पंड्या,पूनम पंड्याआदि मौजूद रहे।