सियापुर में हुआ यज्ञ संपन्न


सियापुर| समस्त भक्तों के द्वारा सामूहिक एकादशी उद्यापन का कर्म किया गया। प्राप्त : गणेश मातृका देवी का पूजन करके मंडल प्रवेश कर वर्धिनी पूजन किया गया। कर्म के प्रार्थना आचार्य पंडित नटवरलाल जी जोशी ने बताया कि 91 कुंडो पर पूजा अर्चन करके एकादशी व्रत का सामूहिक रूप से हवन किया गया । पंडित पंकज जोशी ने एकादशी व्रत की कथा का वाचन किया । इस कर्म को वेद मंत्र के साथ पूर्णाहुति का कर्म करवाया गया। पंडित जगदीश जोशी ललित जोशी दयालाल जोशी राहुल जोशी सतीश जोशी कपिल दवे कपिल उपाध्याय के दृष्टांत मैं यज्ञ संपन्न किया गया। समस्त ग्राम जनउपस्थित रहे यह जानकारी दी। गायिका दीक्षिता पटेल ।


यह भी पढ़ें :  मॉडल स्कूल सूरवाल की बैंड टीम राज्य स्तर पर रही दूसरे स्थान पर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now