लालसोट 12 नवम्बर। पंचायत समिति सभागार, लालसोट में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बैठक में ए.पी.ए.ए.आर., यू डाइस पोर्टल अपडेशन, पालनहार, शाला संबलन, तंबाकू नियंत्रण संकेतकों की पालना, वर्क बुक के वितरण एवं उपयोग, परख राष्ट्रीय सर्वे 2024, ई एजुकेशन एवं आईसीटी लैब, जिला रैंकिंग एवं ज्ञान संकल्प पोर्टल, समग्र शिक्षा व्यय अनुदान व्यय, स्कूल हेल्थ अनुदान व्यय, निःशुल्क पाठयपुस्तक वितरण, शाला दर्पण पोर्टल अपडेशन, आयरन टैबलेट उपयोग एवं प्रविष्टि आदि एजेंडा बिंदुओ पर चर्चा कर समीक्षा की।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीना ने सभी पीईईओ को विभागीय कार्यों की समयबद्ध क्रियान्विति हेतु गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम विनोद नौनिहाल ने पालनहार, जिला रैंकिंग बिंदुओ, शाला दर्पण, आधार सीडेड प्रगति की समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिहारी लाल वर्मा ने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण बिंदु की चर्चा की। आर पी अभिनंदन त्रिवेदी ने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की तैयारी, वर्कबुक वितरण, समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों एवं विभिन्न अनुदान व्यय की समीक्षा की। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।