सवाई माधोपुर 12 नवम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को नेशनल एजुकेशनिस्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।
गोल्डन इरा बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित किए गए एक समारोह में डॉ. चतुर्वेदी को शिक्षा, संस्कृति, हिंदी साहित्य सेवा, शोध तथा समाज सेवा आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान हेतु संस्था के संस्थापक मनीष शर्मा द्वारा नेशनल एजुकेशनिस्ट अवार्ड 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 102 बार सम्मानित किया जा चुका है।