यज्ञ के साथ भागवत कथा का समापन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 13 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड स्थित अग्रसेन सदन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचक अशोक आचार्य के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर आचार्य ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि यज्ञ ही जीवन है, यज्ञ का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। इससे बढ़कर के कोई शुभ कार्य नहीं है। आजकल वायु प्रदूषण चारों तरफ हो रहा है जो यज्ञ के द्वारा शुद्ध हो जाता है। मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ के बाद भगवान के भोग के लगाकर प्रसादी का वितरण हुआ। इसके बाद भगवान और भागवत की विदाई हुई। आयोजक बाबूलाल सीताराम मनोहर लाल हरिप्रसाद शिवप्रसाद सभी ने मिलकर आचार्य की विदाई की।


Support us By Sharing