तुलसी विवाह हुआ संपन्न


बांसवाड़ा| सियापुर गांव में सर्व समाज की ओर से मंगलवार को तुलसी विवाह का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त गांव एक जुट रहे यजमान पर्वत सिंह सोलंकी परिवार ने एकादशी हवन में नारियल होम कर आहुतियां दी आचार्य पंकज जोशी इटावा के मार्गदर्शन में गांव की सुख समृद्धि और विश्व कल्याण के लिए आहुतियां दी। रात्रि को तुलसी विवाह का आयोजन हुआ । ऐसा विवाह पहली बार हुआ है सियापुर में कई लोग दूर-दूर से देखने के लिए भी आए। और सुबह 11 बजे से लेकर 3:00 तक जुलस निकला गया। सर्व समाज उपस्थित रहे ।


यह भी पढ़ें :  अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार ने अनेक विद्यालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now