देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा कर्तव्यारूढ एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार के विरुद्ध एडीएम के नेतृत्त्व में आरएएस अधिकारिओं ने मा. मुख्यमन्त्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राज. राजस्व मंत्रालिक कर्मचारी संघ, राजस्व सेवा परिषद्, राज. अधीनस्थ लेखा सेवा परिषद्, डीओआईटी एवं सु.ज.स. कार्यालय गंगापुर सिटी के अधिकारियों, कार्मिकों एवं सदस्यों ने भी जताया रोष
प्रत्याशी को गिरफ्तार कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अभ्यर्थिता रदद् करने कि की मांग
गंगापुर सिटी, 14 नवम्बर 2024 | देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र (097) के बूथ संख्या 183 पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा कर्तव्यारूढ उपखण्ड अधिकारी दुर्व्यवहार एवं मारपीट के विरुद्ध अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा के नेतृत्त्व में आरएएस अधिकारिओं ने जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी को मा. मुख्यमन्त्री श्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया| इस दौरान राजस्थान राजस्व मंत्रालिक कर्मचारी संघ, राजस्व सेवा परिषद् (तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी गण), राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा परिषद्, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार कार्यालय गंगापुर सिटी के समस्त कार्मिक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, गंगापुर सिटी के अधिकारियों, कार्मिकों एवं सदस्यों ने भी संयुक्त ज्ञापन प्रेषित कर उक्त घटनाक्रम के विरोध में अपना विरोध एवं आक्रोश दर्ज कराया और इस आपराधिक कृत्य के लिए उक्त प्रत्याशी के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर की मांग रखी|
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि रामकिशोर मीना ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र (097) के बूथ संख्या 183 पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा कर्तव्यारूढ उपखण्ड अधिकारी श्री अमित चौधरी आर.ए.एस के साथ अभद्रता एवं मारपीट किया जाना अत्यंत निन्दनीय अमर्यादित एवं अवैधानिक कृत्य है। विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्री नरेश मीणा द्वारा की गई अभद्रता एवं मारपीट करने का आपराधिक कृत्य न केवल राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है, अपितु चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहित का उल्लंघन भी है। इस प्रकार के कृत्यों से चुनावी प्रक्रिया में कर्तव्यारूढ समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के मनोबल को क्षीण करता है। इस कृत्य से राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगण आहत एवं आक्रोशित है| उन्होंने बताया कि जिले के समस्त आरएएस अधिकारी उक्त घटना में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने व निर्वाचन अधिकारी के साथ मारपीट करने के लिए आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के क्रम में प्रत्याशी नरेश मीणा की अभ्यर्थिता रद्द किये जाने हेतु कानून सम्मत कार्यवाही की मांग करते हैं। भविष्य में भी इस प्रकार की घटना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटित न हो इसके लिए समस्त आरएएस अधिकारियों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु गनमैन उपलब्ध करवाये जाने की मांग भी करते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् के आह्वान पर गंगापुर सिटी जिले के समस्त आरएएस अधिकारी परिषद् के निर्णय के साथ खड़े हैं| यह भी सुनिश्चित किया जावे कि भविष्य में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ इस तहत की अशोभनीय, निंदनीय कृत्य, धमकी अथवा मारपीट जैसी घटनाओं की पुनरावृति नही होवे| इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना, नरेन्द्र मीना, पिंकी गुर्जर सहित समस्त तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी, उक्त कार्मिक संगठनों एवं विभागों के सदस्य एवं कार्मिक आदि उपस्थित रहे|