गुरु नानक जी की जयंती पर गुरुद्वारे में पूर्व विधायक एवं सभापति ने मत्था टेका

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी | गुरु नानक जी की जयंती पर गुरुद्वारे में पूर्व विधायक एवं सभापति ने मत्था टेका। एवं शहर की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल के साथ प्रधान मंजू गुर्जर, गोपाल धामोनिया, कमलेश महावर, मिथलेश व्यास, रामभरोसी वैष्णव, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिख धर्म से जुड़े लोगों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने दुनिया से अज्ञानता दूर करने और लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान की तरफ ले जाने का काम किया।

गुरु नानक देव जी को बचपन से ही भगवान में बहुत आस्था थी। वे हमेशा भक्ति में लीन रहते थे। उनका मानना था कि भगवान हर जगह मौजूद हैं।गुरु नानक देव जी ने लोगों को एक ईश्वर में विश्वास करना सिखाया। उन्होंने अपनी शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए दूर-दूर तक यात्राएं की। उनकी शिक्षाओं को सिखों के धार्मिक ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित किया गया है।

गुरू नानक देव जी की की शिक्षाओं का आधार था – एक ईश्वर, जो बिना किसी भेदभाव के सभी से प्यार करता है। जो लोग उनके बताए रास्ते पर चलते हैं, उन्हें सिख कहा जाता है। सिख हर साल अपने गुरु, गुरु नानक देव जी का जन्मदिन ‘गुरु नानक गुरु पर्व’ के रूप में मनाते हैं।


Support us By Sharing