सवाई माधोपुर 15 नवम्बर। विश्व के सर्वाेच्च श्रमिक संगठन भारतीय मज़दूर संघ एवं भारतीय रेलवे मज़दूर संघ की पश्चिम मध्य रेलवे ज़ोन में कार्यरत शाखा पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के बैनर तलेे एससी एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन, आरकेटीए, एआईआरटीसीए एवं रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कार्यकर्ताओं के विराट समूह के साथ महाप्रबंधक कार्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के परिसर में एकत्रित हो कर रेलवे में 4, 5, 6 दिसम्बर को होने जा रहे गुप्त मतदान हेतु पूरी शक्ति से सिंहनाद कर दी है।
गठबंधन द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार दिल्ली उपस्थित रहे। भारतीय रेलवे मज़दूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मंगेश देश पाण्डेय, ओबीसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरूषोतम यादव, आरकेटीए के राष्ट्रीय महामंत्री वी. रवि जी, एआईआरटीसीए के अध्यक्ष अजय सिंह एवं रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बड़गाइयां ने मंच की शोभा बढ़ाई। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री अशोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने अपने वृहद अनुभव द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
मुख्य वक्ता अशोक कुमार नेे एससी एसटी एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों का आह्वान किया एवं पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के चुनाव चिन्ह चक्र मुट्ठी बाली पर मुहर लगाकर गठबंधन को विजयी बनाने की अपील की। बीआरएमएस के महामंत्री मंगेश देश पाण्डेय ने वामपंथी संगठन एआईआरएफ एवं कांग्रेस समर्थित संगठन एनएफआईआर द्वारा रेलवे में दशकों से चलाये जा रहे भ्रष्टाचार के तंत्र को उजागर किया एवं श्रमिक हित हेतु पीएमआरकेपी का चयन करने की मांग की। अन्य सभी वक्ताओं ने भी इस महान गठबंधन को शुभकामनायें प्रेषित किया एवं पीएमआरकेपी की विजय हेतु सरबस न्योछावर करने का संकल्प लिया। मंच का संचालन पीएमआरकेपी के महामंत्री शिशिर रिछारिया ने किया।
कार्यक्रम में भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री निरंजन, बीआरएमएस कार्यकारिणी के सदस्य बी.आर.सिंह, पीएमआरकेपी के ज़ोनल अध्यक्ष अनुरोध तिवारी, कोटा मंडल से मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मीना, मंडल सचिव दिनेश शर्मा, कोटा वर्कशॉप शाखा अध्यक्ष राजेश मीणा खेड़िया एव एससी एसटी एसोसिएशन के ज़ोनल अध्यक्ष विशंभर सिंह, महामंत्री पुरुषोत्तम आठीया, आरकेटीए जोनल अध्यक्ष वीर सिंह सैनी एवं एसोसिएशनों से जुड़े विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।