शाहपुरा के तैराकों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। 68वीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता, जो 24 से 30 नवंबर तक राजकोट, गुजरात में आयोजित की जाएगी, के लिए शाहपुरा के 9 तैराकों का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 19, 17 और 14 आयु वर्ग में होगी।
19 आयु वर्ग में स्वस्ति कंवर राणावत और अंशिका दाधीच ने अपनी जगह बनाई है। 17 आयु वर्ग में पूर्वाक्ष शर्मा, लोकेन्द्र सिंह खंगारोत और निधि दहिया का चयन हुआ है। 14 आयु वर्ग में उज्ज्वल आचार्य, रिद्म गौड़, मिष्ठी शर्मा और भूमि बघेरवाल ने अपनी योग्यता का परिचय दिया है।
इन तैराकों के चयन पर पूरे जिले में खुशी की लहर है।
भीलवाड़ा तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलिया ने इस उपलब्धि को शाहपुरा के खेल इतिहास के लिए एक गौरवपूर्ण पल बताया। उन्होंने कहा, “हमारे तैराकों ने लगातार मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।”
कोच योगेश बघेरवाल ने खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और दृढ़ निश्चय के लिए सराहा। उन्होंने बताया कि सभी तैराक पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे और यह चयन उनकी मेहनत का नतीजा है।
इन तैराकों की उपलब्धि पर जिले के शिक्षाविदों और अधिकारियों ने भी बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक, उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) राधेश्याम टेलर, खेल अधिकारी गोपाल कृष्ण सुल्तानिया, मॉडल स्कूल के प्राचार्य ईश्वर मीणा, आई पी एस स्कूल की प्राचार्य खुशनूर बानो, और आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने इन तैराकों को शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय खेल प्रेमियों और परिवारों ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की।
68वीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में पूरे देश से उत्कृष्ट तैराक हिस्सा लेंगे। शाहपुरा के तैराकों से न केवल जिले बल्कि राज्य को भी बड़ी उम्मीदें हैं। अब सभी की निगाहें 24 नवंबर से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन पर टिकी हैं।
खेल जगत में शाहपुरा का नाम चमकता सितारा–
यह उपलब्धि न केवल तैराकों बल्कि पूरे शाहपुरा और भीलवाड़ा के लिए गर्व का क्षण है। उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नई ऊंचाइयों को छुएंगे।