गौविज्ञान परीक्षा मे विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

Support us By Sharing

कुशलगढ़|राजस्थान क्षेत्र चित्तौड प्रांत की और से गौ विज्ञान अनुसंधान व सामान्य ज्ञान परीक्षा मे विद्यानिकेतन मोहकमपुरा और छोटी सरवा मे विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भाग लेकर खासा उत्साह दिखाया। केंद्र की और से पूरे प्रांत मे सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित परीक्षा मे कक्षा 6 से 12 तक के पंजीकृत बालक बालिकाओं ने बहुविकल्पी प्रश्न पत्र के चार विकल्प मे से एक विकल्प भरा कक्षा 8 तक के 80 प्रश्न और 9 से 12 के लिए कुल 100 प्रश्न पत्र मे सम्मिलित हुए। मोहकमपुरा विद्यानिकेतन मे गौविज्ञान परीक्षा प्रभारी कालुसिंह नकूम के निर्देशन मे आयोजित परीक्षा मे 64 बालक बालिकाओ ने भाग लिया।परीक्षा मे सम्मिलित बालिका राधिका,निवेदिता ,अंजली,मुस्कान, मनीष,काना, युवराज आदि ने बताया कि गौमाता मे तैंतीस करोड देवी देवताओ का वास है गौमाता से प्राप्त दूध घी गौमूत्र दही से सैंकडो बिमारियां ठीक होती है। हर साल आयोजित परीक्षा मे भाग लेते है। पुस्तक से अनेक जानकारियां प्राप्त होती है। गौमाता से संबधित सारे प्रश्न पूछे गये परीक्षा आयोजित कराने मे स्थानिय स्तर पर आचार्य अंकित, विशाल,शुभम आदि ने सहयोग किया परीक्षा का निरीक्षण भारत माता मंदिर बांसवाडा परियोजना के शिक्षा विभाग पूर्ण कालिक जालुसिंह ने किया। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य बहादूरसिंह ने दी।


Support us By Sharing