पूर्व केबीनेट मंत्री ने किया रीना कटारा का स्वागत

Support us By Sharing

प्री नेशनल पेरा ओलंपिक पुणे महाराष्ट्र में फर्स्ट रैंक गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर

बडोदिया| पूर्व केबीनेट मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया ने रीना कटारा के निवास ईटाउवा पहुंचकर उसका स्वागत किया । ईटाऊवा निवासी दिव्यांग अध्यापिका रीना कटारा पुत्री कचरा कटारा के द्वारा प्री नेशनल पेरा ओलंपिक पुणे महाराष्ट्र में फर्स्ट रैंक गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर उनके नगर ईटाउवा में पहुंचकर मालवीया ने रीना कटारा को बधाई देते कहा कि चार लाख रूपये की रायफल के लिए सरकार से सहयोग कराएगें । इस दौरान प्रधान सुभाष खराडी, भाजपा जिला मंत्री चंद्रकांत खोडणिया,ललीत पाटीदार,प्रकाश पटेल सरपंच गटुलाल, उप सरपंच अर्जुन पटेल,कोंदर पटेल,भरत पटेल,चंदनसिंह,वालेंग पटेल, गुमानसिंह पटेल व आभार उमानेंग पटेल ने व्‍यक्‍त किया । रीना ने मालवीया से कहा में आगे बढना चाहती हु और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिती कमजोर है व में एक आदिवासी परिवार से हु और देश के लिए कुछ करना चाहती हु । रीना ने बताया कि अपने अथक प्रयास से एयर राइफल शूटिंग में प्री नेशनल पुणे महाराष्ट्र में फर्स्ट रैंक गोल्ड मैडल प्राप्त करके गाँव, जिला,राज्य एवं देश को गौरवान्वित करने के उपरांत 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ। इस दौरान रीना के माता पिता उपस्थित थे।


Support us By Sharing