आठवें वेतन आयोग के गठन लिए करेंगे आर पार का संघर्ष

Support us By Sharing

एम्पलाइज यूनियन ने हमेशा रेल कर्मचारी के उत्थान के लिए किया है कार्य : कामरेड मुकेश गालव महामंत्री, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन

गंगापुर सिटी 20 नवंबर। पंकज शर्मा। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए हर 10 वर्ष में गठित होने वाले वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव व ने कहा कि आठवां वेतन आयोग का गठन करने में सरकार अनावश्यक विलंब कर रही है हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। और आने वाले वर्ष में रेलवे में बड़ा आंदोलन करेंगे।
गालव आज रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए 4,5 एवं 6 नवंबर को होने वाले गुप्त मतदान में एम्पलाइज यूनियन के पक्ष में रेल कर्मचारियों से संपर्क करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर गंगापुर सिटी आए हुए थे।


इस अवसर पर रेल पथ निरीक्षक उत्तर कार्यालय में आज सैकड़ो रेल कर्मचारी एवं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री एवं रेलवे कर्मचारी के लोकप्रिय नेता कामरेड मुकेश गालव ने कहा कि वेतन आयोग का गठन हर 10 वर्ष में होता है लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इसका गठन नहीं किया इससे रेल कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इसी प्रकार करोना काल में सरकार द्वारा कर्मचारियों की 18 महीने के महंगाई भत्ते की कटौती किए जाने पर मुकेश गालव ने कड़े शब्दों में एतराज जताया। गालव ने अपने उद्बोधन में रेल कर्मचारियों के लिए यूनियन के प्रयासों से लार्जेज स्कीम के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि यूनियन के प्रयास के कारण ही आज कोटा मंडल में हजारों नए कर्मचारी लार्जेज स्कीम के तहत नियुक्त हो पाए हैं। महामंत्री गालव ने रेल कर्मचारीयो के लिए यूनियन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि गैर राजनीतिक कर्मचारी संगठन ही रेल कर्मचारियों के हित में कार्य कर सकता है । उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से जुड़े हुए कर्मचारी संगठनों ने मजदूर आंदोलन का सत्यानाश कर दिया है। राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए संगठन सरकार के दबाव में आकर हमेशा आंदोलन से दूर भागते रहे हैं। गालव ने रेल कर्मचारियों से यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में एम्पलाइज यूनियन के चुनाव चिन्ह लैंप पर मोहर लगाकर अपना मत एवं समर्थन करने की अपील की।


इसी अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का इतिहास हमेशा संघर्ष कर रहा है रेल कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण के लिए हमेशा संघर्ष किया है। आज मीटिंग में इंजीनियरिंग विभाग, आई ओ डब्लू, संकेत अस्पताल स्वास्थ्य, दूरसंचार ,टी आर डी, लोको रनिंग, यातायात ,पावर हाउस सहित सभी विभागों के सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे आज यूनियन के तत्वावधान में इंजीनियरिंग विभाग के साथ-साथ रेलवे पावर हाउस एवं रेलवे प्लेटफार्म पर लॉबी के समक्ष द्वार सभाओं का आयोजन किया गया जहां पर यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारी नरेंद्र जैन राजू लाल गुर्जर हरप्रसाद मीणा ने रेल कर्मचारियों को संबोधित कर यूनियन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान मुकेश गालव ने रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ स्टेशन अधीक्षक कार्यालय रिजर्वेशन सेंटर एवं लॉबी में कर्मचारी से जाकर संपर्क किया। इस अवसर पर सचिव राजेश चाहर इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष हरकेश मीणा यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा कैरीज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा शरीफ मोहम्मद आर के मीणा गणेश पाल नेम जी मीणा प्रेम राज मीणा लोकेश्वर मुद्गल देवी सिंह मीणा रघुराज सिंह नदीम मोहम्मद महाराज सिंह सैनी सुरेश गुर्जर सोमेंद्र सिंह ऋषिपाल सिंह भाग सिंह मीणा हरि मोहन मीणा मनोज शर्मा बलराम मीणा अमर सिंह गुर्जर सुरेश गुर्जर शांतिलाल बृजेश जागा चंद्रभान मीना खंडीप विजय गुर्जर ललिता धाकड़ अरविंद उपाध्याय अशोक गुप्ता मानवेंद्र पाठक राजकुमार कोयला गार्ड काउंसलर हर प्रसाद मीणा सहित बड़ी संख्या में यूनियन कार्यकर्ता एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing