समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार दिनांक 21.11.2024 गुरुवार को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर उपस्थित बंदीजन से जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं, कानूनी प्रतिनिधित्व हेतु अधिवक्ता उपलब्ध होने या नहीं होने, उनके संबंधित मुकदमों की ताजा अपडेट, चालान पेश होने आदि के बारे में पूछताछ की गई ।
साथ ही कारागृह में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गई ।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने कार्यवाहक जेलर दाऊदयाल शर्मा को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के लिये निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान कारागृह में 82 विचाराधीन एवं 02 सजायाफ्ता बंदी सहित कुल 84 बंदी उपस्थित पाये गए, बैरकों की जांच में बंदियों के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई ।
दौराने निरीक्षण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित बंदीजन को बंदियो एवं विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, LSMS एवं LACMS पोर्टल आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल राधेश्याम जोगी, पीएलवी धनराज मीना, कंपाउंडर अशोक मीना एवं अन्य कारागृह स्टाफ उपस्थित रहे।


Support us By Sharing