ई-रिक्शा, ई-कार्ट एवं ऑटो रिक्शा किया किया चालान; 9 वाहनों को कोतवाली थाने में किया गया जप्त

Support us By Sharing

फव्वारा चौक, कलक्टरी सर्किल सहित सभी भीढ़भाढ़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं करने के लिए की गई समझाईश  

गंगापुर सिटी, 22 नवम्बर 2024 |  जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार परिवहन निरीक्षक पिंकी रानी ई-रिक्शा, ई-कार्ट एवं ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों का औचक निरीक्षण किया गया|
परिवहन निरीक्षक ने बताया कि जाँच के दौरान कुल 12 वाहनों का चालान किया गया और 9 वाहनों को कोतवाली थाने में जप्त कर सुपुर्द किया गया| उन्होंने बताया गया निरिक्षण में जिस वाहनों के दस्तावेजों कि मयाद समाप्त पाई गई उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कि जा रही है|  इस दौरान उक्त सभी वाहन चालकों को फव्वारा चौक, कलक्टरी सर्किल सहित सभी भीढ़भाढ़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं करने के लिए समझाइश कि गई| जिससे आमजन को भीढ़भाढ़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति से निजात दिलवाई जा सके|

Support us By Sharing