परिवहन विभाग की कार ने पीछा किया तो पलटा ट्रेलर

Support us By Sharing

ड्राइवर की मौत आरटीओ के अधिकारी मौके से भागे

भरतपुर- के सेवर थाना इलाके में शनिवार को सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर पलट गया। घटना में ट्रेलर के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना उस समय की है जब सीमेंट के कट्टों से भरा एक ट्रेलर भरतपुर की तरफ आ रहा था। तो सेवर थाना इलाके में आरटीओ के कर्मचारियों ने ट्रेलर को रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन ट्रेलर का ड्राइवर नहीं रुका और ट्रेलर को भगाने लगा। आरटीओ की गाड़ी ट्रेलर के पीछे लग गई और ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद आरटीओ के अधिकारी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
अजमेर के केसरपुरा का रहने वाला गजेंद्र (30) साल अजमेर से भरतपुर ट्रेलर लेकर आ रहा था। ट्रेलर में 8 सौ 40 श्री सीमेंट के कट्टे थे। आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर आरटीओ ने नाकाबंदी की हुई थी। जहां सभी लोडिंग वाहन चेक किये जा रहे थे। तभी गजेंद्र ट्रेलर को लेकर पहुंचा। गजेंद्र का ट्रेलर अंडरलोड था। आरटीओ के कर्मचारियों ने गजेंद्र को ट्रेलर रोकने का इशारा किया, लेकिन गजेंद्र ने ट्रेलर नहीं रोका और भरतपुर की तरफ उसे लेकर निकल गया। तभी आरटीओ के अधिकारियों ने ट्रेलर के पीछे आरटीओ की बोलेरो कार लगा दी। आरटीओ अधिकारियों से बचने के लिए गजेंद्र ने ट्रेलर को काफी स्पीड में दौड़ाया और अनियंत्रित होकर पलट गया। पूरी सड़क पर सीमेंट के फ़ैल गए। गजेंद्र ट्रेलर के केबिन के फंस गया। हादसे को आरटीओ के अधिकारी वहां से भाग निकले।
घटनास्थल के पास नाला निर्माण कार्य कर रहे मजदूर राकेश ने बताया की, आरटीओ ने नाकाबंदी की हुई थी। तभी यह ट्रक वहां से निकला। आरटीओ के कर्मचारियों ने ट्रेलर को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रेलर नहीं रुका, आरटीओ की गाड़ी ट्रेलर के पीछे आई और ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हमने ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला।

P. D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *