वीरता के लिए राष्ट्रपति ने दो बार किए थे सम्मानित
सूरौठ। भारत पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले कस्बा सूरौठ निवासी भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टेन शिवराम शर्मा का शनिवार को निधन हो गया। रिटायर्ड कैप्टेन शर्मा वीरता एवं साहस के लिए दो बार राष्ट्रपति ने सम्मानित किए थे। कस्बे में शनिवार को निकाली गई उनकी शव यात्रा में काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। रिटायर्ड कैप्टेन शिवराम शर्मा का जन्म 20 फरवरी 1964 को हुआ । शर्मा ने अपने केरियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में दिसंबर1982 मे फौज में चयनित होकर की। अपनी सेवा के दौरान कारगिल युद्ध एवं कई अभ्यास युद्धों में वीरता का परिचय दिया। उन्हें अपने सेवा काल में ऑप्स राईनो, ऑप्स आसाम एवं जे एंड के विभिन्न मेडलों से सम्मानित किया गया। अपनी सेवा के दौरान देश के जम्मू कश्मीर बॉर्डर एरिया, राजस्थान जैसलमेर, अहमदनगर, सिकंदराबाद तैनात रहे। शर्मा को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित किया। उन्होंने 30 साल की सेवा 31 दिसंबर 2012 तक की। रिटायर्ड कैप्टेन शिवराम शर्मा के पुत्र जयप्रकाश शर्मा व महेंद्र कुमार शर्मा भी वायु सेना में कार्यरत है।