बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए सामाजिक लीडर एवं स्वयंसेवकों के साथ बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

सपोटरा 23 नवम्बर। जिला स्तरीय कार्य योजना के अनुसार सपोटरा जिला करौली में सामाजिक लीडर, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवकों के साथ बाल संरक्षण मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई।
यूनिसेफ एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि बैठक में यूनिसेफ के संजय निराला चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट एवं सिओन किंगोरी रिजनल मैनेजर एक्शनएड जयपुर ने जिले में बाल संरक्षण के मुद्दों पर किये जा रहें कार्याे के बारें में चर्चा की गई। यूनिसेफ चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट संजय निराला ने बताया कि हमें बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। हमें लिंग आधारित भेदभाव एवं पितृ सत्तात्मक सोच को बदला जरूरी है। उन्होंने सभी से बालश्रम, बाल विवाह रोकथाम एवं बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए हमेशा सतर्क एवं सक्रिय रहना आवश्यक है। चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट ने कहा कि हमारी समाज के बेटे के लेट तक घर आने जाने पर किसी प्रकार का कोई सवाल नही करतें हैं लेकिन बेटी के थोड़ा सा लेट घर पहुंचने पर घर के सारे लोग कई सवाल कर देते हैं। हमको यह जरूर याद रखना चाहिए कि बेटे ओर बेटी दोनों से बात करना है एवं अच्छा संस्कार देना चाहिए ताकि बेटे की किसी बच्ची के साथ बदतमीजी नही करे।
रिजनल मैनेजर सिओन किंगोरी ने बताया है कि हम जिस तरह से बच्चों की देखभाल करते हैं उसी प्रकार बच्ची की भी परवरिश करना चाहिए। बेटे एवं बेटी में भेदभाव नही करना चाहिए। उन्होंने बताया है कि कम उम्र बच्चों की शादी करना उनके साथ अन्याय करने के बराबर है। कम उम्र की शादी से बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास रूकता है। जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने सामुदायिक लीडरों एवं स्वयंसेवकों से बाल तस्करी एवं शोषण की रोकथाम को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
अनिल शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने जिलें में यूनिसेफ एक्शनएड के द्वारा कियें जा रहे बाल संरक्षण कार्याे पर प्रकाश डालते हुए बाल कल्याण समिति की ओर से किए गए कार्याे के बारे में अवगत कराते हुए सभी को बाल संरक्षण मुद्दों के कार्याे में सहयोग करने का आव्हान किया। एवं बाल संरक्षण मुद्दों पर हर संभव सहयोग करने हेतु सभी को आश्वस्त किया। जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने सामाजिक परिवेश के साथ वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला ओर बाल अधिकार संरक्षण के लिए सभी को कार्य करने हेतु प्रेरित किया। एवं बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07464-251335 पर कॉल करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। इस दौरान पीएलवी रामराज बैरवा, यूनिसेफ एक्शनएड कार्यकर्ता देवीशंकर, नेहरू युवा केंद्र के विजेंद्र बैरवा, सामाजिक लीडर, कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया।


Support us By Sharing