बयाना कस्बे में बधाई लेने के क्षेत्राधिकार को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर चले लात-घुसे

Support us By Sharing

झगड़े में तीन किन्नर हुए घायल

भरतपुर। बयाना कस्बे में बधाई लेने के क्षेत्राधिकार को लेकर रविवार दोपहर किन्नरों के दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले। झगड़े में तीन किन्नर चोटिल हो गए। फिलहाल घटना को लेकर एक पक्ष की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बयाना कस्बे में रहने वाले किन्नरों के समूह की मुखिया पूनम ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि हिंडौन (करौली) के 7-8 किन्नरों का एक समूह फोर व्हीलर लेकर बयाना कस्बे में आया हुआ है। जो कुंडा रोड स्थित अंबा टॉकीज के पास शादी विवाह वाले परिवारों से शगुन की बधाई ले रहा है। इस पर उनकी टीम की बेबी किन्नर अपने 4-5 साथियों के साथ मौके पर पहुंची और हिंडौन के किन्नरों से उनके क्षेत्राधिकार में आकर लोगों से बधाई लेने को मना किया। इस पर हिंडौन के किन्नर संजना, वंदना, मुस्कान आदि ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में उनके ग्रुप की किन्नर बेबी, कमला, शीतल चोटिल हो गईं। आसपास के लोगों ने बमुश्किल उन्हें हिंडौन के किन्नरों से छुड़ाया। पुलिस को सूचना देने पर हिंडौन के किन्नर अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से भाग गए। एएसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि किन्नरों के दो ग्रुपों में आपस में झगड़े की सूचना मिली है। रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Support us By Sharing