गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में उत्पन्ना एकादशी बड़े धूमधाम से मनाई गई

Support us By Sharing

इस अवसर पर बाबा श्याम का मनमोहक किया गया श्रृंगार

नदबई- के गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में उत्पन्ना एकादशी मनाई गई। इस अवसर पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया, श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

उत्पन्ना एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्त भक्ति रस में डूबे नजर आए। दरबार सेवक पुष्पेंद्र ने बताया कि यह एकादशी विशेष महत्व रखती है। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्त लाइन में खड़े होकर बाबा श्याम के दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए उत्साहित थे।

दरबार सेवक पुष्पेंद्र ने भक्तों को उत्पन्ना एकादशी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, उत्पन्ना एकादशी भगवान विष्‍णु को बेहद प्रिय है। इस दिन देवी एकादशी की उत्‍पत्ति होने की वजह से य‍ह तिथि श्रीहर‍ि की पूजापाठ के लिए बहुत खास मानी जाती है। विधि-विधान से उनकी पूजा करने और व्रत कथा का पाठ करने से आपके सभी कार्य सिद्ध होते हैं और आपको विष्‍णु भगवान का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है।


Support us By Sharing