सवाई माधोपुर।पंकज शर्मा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 26.11.2024 को जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीणा एवं कुल 85 बंदी उपस्थित पाए गए ।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा बंदियों से मुकदमो की संख्या, संबंधित थानों एवं न्यायालयों आदि के संबंध में पूछताछ की गई।
साथ ही जेलर से बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओ आदि के संबंध में पूछताछ की गई, निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई ।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों के परिजनों एवं जेल स्टाफ को संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा कानून के समक्ष समानता के अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए प्रिजन लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध में अवगत करवाया गया ।
साथ ही लीगल एड डिफेंस काउंसिल सवाई माधोपुर के चीफ राधेश्याम जोगी, असिस्टेंट अक्षय सिंह राजावत एवं आयुष ताजी द्वारा बंदियों के परिजनों एवं जेल स्टाफ को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बंदियों के कानूनी अधिकारों, बंदियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओ, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं नालसा पोर्टल के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पीएलवी धनराज मीणा, मुकेश कुमार शर्मा एवं रिंकी सैन उपस्थित रहे ।