इंदरगढ़ दरबार में अंन्नकूट महोत्सव 1 दिसंबर रविवार को।


 गंगापुर सिटी|कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने मां इंद्रगढ़ दरबार में एक दिसंबर रविवार को अंन्नकूट महा प्रसादी का आयोजन रखा है भक्त देवी चरण गर्ग ने बताया कि रविवार प्रातः 9:00 बजे माता रानी का श्रृंगार कर आरती करके अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाकर प्रातः 11:00 बजे से पंगत पर अन्नकूट महा प्रसादी वितरण की जावेगी उन्होंने सभी भक्तों से परिवार सहित अन्नकूट महा प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है


यह भी पढ़ें :  शहीदे आज़ाम भगत सिंह की पावन जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाई गई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now