घायल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, चार अन्य गौतस्कर भागने में सफल
पुलिस ने छह गौवंश सहित पिकअप गाडी को किया जब्त, गाडी से 315 बोर देशी कट्टा भी किया बरामद
नदबई, 30 नवम्बर।क्षेत्र के गांव रौनीजा में देर रात शमसान स्थल से गौवंश को पिकअप गाडी में भरने दौरान अचानक पुलिस व क्यूआरटी टीम पहुंचने पर गौतस्करों ने तीन से चार राउण्ड़ फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए गौतस्करों को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, अंधेरे के चलते चार गौतस्कर भागने में सफल हो गए। हालांकि, फायरिंग के बीच एक गौतस्कर ने दीवार से कूदकर भागने का प्रयास किया। लेकिन, दीवार के समीप पत्थरों पर गिरने के चलते गौतस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल गौतस्कर को पहले उपजिला चिकित्सालय व बाद में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही, पुलिस ने पिकअप गाडी सहित गाडी में रखे 315 बोर देशी कट्टा व छह गौवंश को जब्त करते हुए गौवंश को गौशाला में भिजवा दिया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो हरियाणा पलवल वहीन थाना क्षेत्र के गांव उटावड़ निवासी सलामुद्वीन पुत्र इस्लामी अपने चार अन्य साथियों के साथ नदबई क्षेत्र के गांव रौनीजा के शमसान स्थल पर एकत्रित गौवंश को पिकअप गाडी में भर रहा। इसी दौरान क्यूआरटी व पुलिस टीम को मौक पर पहुंचने के चलते मुटभेढ़ हो गई। गौतस्करों की ओर से तीन से चार राउण्ड फायर करने पर पुलिस ने भी एक राउण्ड फायर किया। फायरिंग के बीच दीवार कूदकर भागने दौरान गौतस्कर सलामुद्वीन घायल हो गया। जबकि, पलवल वहीन निवासी वासिम पुत्र मौहम्मद व शाविर पुत्र हारुन उर्फ मूसा एवं नगर थाना क्षेत्र के गांव थून निवासी अशरफ अली पुत्र मवासी व हथकडा फरार हो गया। पुलिस ने फरार गौतस्करों को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी।