गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री उत्पादन पर वन रक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 1 दिसम्बर। जिला मुख्यालय स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर निदेषक राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रषिक्षण संस्थान जयपुर द्वारा 50 वनरक्षकों के दल का 1 से 5 दिसम्बर तक पाँच दिवसीय प्रषिक्षण क्वालिटी प्लांटिंग मेटेरियल (क्यूपीएम) प्रोडक्शन एण्ड नर्सरी मैनेजमेंट (पौध रोपण सामग्री हेतु गुणवत्तायुक्त पौध उत्पादन व नर्सरी प्रबन्धन) विषय पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ रामराज मीना संयुक्त निदेषक कृषि विस्तार सवाई माधोपुर एवं फूल उत्कृष्टता केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेषक उद्यान सीओई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रषिक्षण का संचालन प्रषिक्षण प्रभारी देवेन्द्र कुमार मीना कृषि अनुसंधान अधिकारी उद्यान द्वारा नर्सरी प्रबन्धन विषय पर व्याख्यान व प्रयोगिक जानकारी प्रषिक्षणार्थी को दी गई। पौधांे की वृद्धि के लिये प्रकाष, जल की गुणवत्ता, मृदा प्रकार विषय पर राजेन्द्र शर्मा उद्यान विषेषज्ञ एवं संरक्षित खेती जैसे पोली हाऊस, हाईटेक र्गीन हाऊस, शेडनेट हाऊस इत्यादि विषय पर सत्यनारायण चौधरी चीफ टेªनर आईएचआईटीसी जयपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। प्रायोगिक जानकारी केन्द्र के रामजीलाल मीना सहायक कृषि अधिकारी द्वारा दी गई।


Support us By Sharing