राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने ली सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक

12 से 15 दिसंबर तक राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मिशन पालनहार मित्र अभियान के तहत पात्र बच्चों का अबिलम्ब करावें  वार्षिक सत्यापन – जिला कलक्टर

गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा,  02 दिसम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई| बैठक में जिला कलक्टर ने बजट-घोषणा, कृषि, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय आदि समीक्षा की| साथ ही राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिले में आगामी 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए|
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिले में आगामी 12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव आदि का आयोजन किया जाएगा। वहीं 13 दिसंबर को जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, किसान सम्मेलन, जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं पंच गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा| 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन एवं अंत्योदय सेवा शिविर तथा 15 दिसंबर को राज्य स्तर से वर्चुअल माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। उक्त कार्यक्रमों के सकुशल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को सूचीबद्ध करने, कार्यक्रमों के आयोजन स्थल, रूट मैप, ट्रैफिक प्रबंधन, एम्बुलेंस, टेंट, स्टॉल्स,  माइक, बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत सहित अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आगामी बैठक में अपने विभाग से संबंधित की गई कार्यवाही तथा प्राप्त अन्य निर्देशों से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
डॉ. सैनी ने बताया कि जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त ब्लॉक में पालनहार योजना के तहत मिशन पालनहार मित्र अभियान संचालित किया जा रहा है। ऐसे पालनहार जिन्होनें आदिनांक तक पालनहार योजना में जुडे हुये बच्चों का सत्र 2024-25 का वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है वो अबिलम्ब वार्षिक सत्यापन करावें ताकि उनकों राज्य सरकार द्वारा देय लाभ निरन्तर मिलता रहें। जिलें में ब्लॉक गंगापुर सिटी में कुल 387, ब्लॉक बामनवास में 163, ब्लॉक नादौती में 196 एवं ब्लॉक टोडाभीम में 398 बच्चों के सत्र 2024-25 के वार्षिक सत्यापन लम्बित है। वार्षिक सत्यापन हेतु अभिवावक बच्चों के अध्ययनरत विद्यालय अथवा आंगनबाडी केन्द्र से अध्ययन प्रमाण पत्र प्राप्त कर नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से भी करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतु विभाग के ब्लॉक कार्यालयों व विभागीय छात्रावासों में सम्पर्क किया जा सकता है।
समीक्षा के दौरान में जिला कलक्टर ने क्षतिग्रस्त नलकूपों, पाइप लाइनों, विद्युत पोलों, ट्रांसफार्मरों सहित सीसी पुलिया, सीसी सड़कों आदि की मरम्मत से सम्बंधित कार्यों का विस्तृत ब्यौरा सम्बंधित अधीक्षण अभियन्ताओं से प्राप्त किया और मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की निर्देश प्रदान किये| जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट अविलम्ब जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए| वहीं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-फाईल डिस्पोजल समय कम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारीयों को दौरे, निरीक्षण, रात्रि विश्रामों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी प्रदान किये|
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी बैठक कक्ष में वहीं समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे|

Support us By Sharing