बूथ संरचना को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। भारतीय जनता पार्टी मंडल मलारना डूंगर में संगठन पर्व 2024 में बूथ संरचना हेतु आज आवश्यक बैठक श्री चामुंडा माता मंदिर परिसर खिरनी में मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर की अध्यक्षता एवं मंडल चुनाव (प्रभारी) सहयोगी ओम प्रकाश डंगोरिया की उपस्थिति में हुई। जिसमें मंडल के सभी 10 शक्ति केंद्र पर चुनाव सहयोगी एवं सह सहयोगीयों को नियुक्त किया गया जो सभी बूथ केंद्र पर पहुंचकर बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक सुनिश्चित कर प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष सहित 11 लोगों की बूथ समिति का सर्व सहमति से 05 दिसंबर 2024 तक चयन करेंगे।बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मंगल सदस्यता अभियान मंडल संयोजक धर्मेंद्र सिंह पुरा रामकिशन मीणा पप्पू लाल गुर्जर धुली लाल गुर्जर प्रेमराज मीणा पंचायत समिति सदस्य कैलाश गौड़ शम्भु दयाल योगी हनुमान सैनी रामकेश सैनी हंसराज मीणा सुरेन्द्र गुप्ता प्रशांत गुर्जर मुकेश वर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शक्ति केंद्र चुनाव सहयोगी निम्न प्रकार से है।
शक्तिकेंद्र मलारना चौड़ नवल किशोर मंगल बहतेड सीताराम गुर्जर शेसा हनुमान जैन भाडॉती धर्मेंद्र सिंह पुरा खिरनी ओमप्रकाश डंगोरिया चक बिलौली हनुमान सैनी मकसुदन पुरा हंसराज गुर्जर तारणपुर कैलाश पूर्वीया बिच्छीदौना मुकेश सैनी मलारना डूंगर रामकेश सैनी को शक्ति केंद्र चुनाव सहयोगी नियुक्त किया गया है।


Support us By Sharing