भीलवाड़ा पेसवानी, स्थानीय सांगानेरी गेट पर निर्माणाधीन दाई हलीमा हॉस्पिटल के तामीरी काम के लिए शास्त्री नगर निवासी मरहूम एफ.एम. शेख के पुत्र मोहम्मद एजाज शेख ने रविवार को अपने परिवार सहित अस्पताल के निर्माण कार्य का जायजा लिया और अपने मरहूम वालिदे मोहतरम फकीर मोहम्मद शेख मरहूम वालिदा सबीहा शेख, मरहूम मनकद हुसैन उर्फ असद और मरहूम मुज्जकिर हुसैन उर्फ गुड्डू के इसाले सवाब (पुण्य प्रताप ) के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की है, शेख परिवार के इस योगदान पर हॉस्पिटल ट्रस्ट की ओर से एजाज शेख , लतीफ शेख को साफा, शाल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि एजाज शेख हिंदुस्तान जिंक आगूचा के असिस्टेंट फोरमैन के पद से कल ही रिटायर्ड हुए हैं और आज उन्होंने मानवीय दृष्टिकोण से अपने मरहूम माता-पिता के नाम को चिकित्सा की सेवा से जोड़ते हुए दाई हलीमा हॉस्पिटल को 10 लाख रू की इमदाद की है, उनके साथ आए खनिज विभाग उदयपुर के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अब्दुल लतीफ शेख ने अस्पताल के निर्माण कार्य की जमकर तारीफ की और भीलवाड़ा में बन रहे इस हॉस्पिटल को पूरे राजस्थान के लिए बेमिसाल बताया , शेख परिवार ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और ट्रस्ट की कार्य योजना पर खुशी भी जाहिर की ।
इस मौके पर शेख परिवार के प्रमुख सदस्य अशफाक शेख, नीमच से आए नासिर खान, पुत्र मोहम्मद शादाब डबोक एयरपोर्ट पर मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत पुत्रवधू जैबा शेख के साथ हॉस्पिटल ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद रफीक अंसारी, वाइस चेयरमैन अब्बास अली बोहरा, सेक्रेटरी मोहम्मद असलम, जॉइंट सेक्रेटरी अरविंद मसीह, ट्रस्टी एवं सलाहकार शब्बीर अहमद शेख, पत्रकार शहजाद खान, मुकीम खान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।