भूप्रेमियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 2 दिसम्बर। भूप्रेमी किसान संगठन के लोगों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा।
मुकेश भूप्रेमी ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से यूरिया-डीएपी की कालाबाजारी को रोकने तथा कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, उड़द, बाजरा, तिल्ली आदि फसलों में हुए खराबे को लेकर मुआवजा दिलवाने, किसानों को दिन में आठ घंटे बिजली दिए जाने, बिजली विभाग के निजीकरण को रोका जाने और बिजली में लाए जा रहे डिजिटलीकरण को रोकने, गांव में खेती को नुकसान पहुंचाने वाले लावारिस मवेशियों के प्रबंधन को लेकर कार्यवाही करने, पिछली सरकार की घोषणा अनुसार ग्राम पंचायत वार गौशालाएं खुलवाने, खेती किसानी के रिकॉर्डेड या आवाजाही वाले पुराने रास्तों के विवादों के लंबित मामलों में तीव्र गति लाई जाकर रास्तों की समस्याएं खत्म करवाए जाने की मांग की गई है।
इस मौके पर भूप्रेमी किसान संगठन जिला अध्यक्ष मंडल के रामलाल, प्रेमराज, रामजीलाल, बका मोहम्मद सहित रतन लाल, अवधेश शर्मा, बलराम भूप्रेमी, सीताराम पटेल, रतिराम पटेल, नरोत्तम चौधरी, श्योपाल मीणा आदि मौजूद थे।


Support us By Sharing